घर ढहाने जेसीबी के पहुंचने से पहले मासूम बच्ची को कमरे में बंद भागा अतिक्रमणकारी, जानिये फिर क्या हुआ

Friday, 23 June 2023

/ by BM Dwivedi

 

रीवा.  जिले में एक से बढ़कर एक अपराधिक मानसिकता के लोग है जो समाज को गंदा  करने का प्रयास तो कर रही रहे है साथ ही प्रशासन तंत्र को भी बदमान करने के लिए हर प्रकार का दांव-पेंच खेल जाते है। मजे की बात तो यह है कि इनके पीछे छुटभैया नेता भी बयानबाजी कर अपने राजनीति की रोटी सेकने में पीछे नहीं रहते। मामला गुढ़ नगर परिषद का है, जहां बुधवार के दिन प्रशासन की जेबीसी गुर्रा गई। प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर नायब तहसीलदार गुढ़ की मौजूदगी में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वाले अशोक जायसवाल का घर घिरा दिया गया है। घर गिराने के पूर्व प्रशासन द्वारा विधिवत कार्रवाही की गई। बताया गया कि अतिक्रमणकारी अशोक जायसवाल ने तहसील से लेकर कमिश्नर न्यायालय तक दरवाजा खटखटाया। लेकिन उसे कहीं से भी राहत नहीं मिली। आखिरकार गुरूवार को राजस्व अमले की मौजूदगी में शासकीय भूमि को अतिक्रमणकारी से मुक्त करवा लिया गया। अतिक्रमणकारी इतना शातिर दिमाग का है कि जब उसे पता चला कि राजस्व अमला जेसीबी लेकर घर की ओर आ रहा है तो वह अपनी 8 वर्षीय बच्ची को उक्त घर में बंद कर ताला लगाकर गायब हो गया। 

Also Readराजा के दिवान चौराहे पर दोस्तों के साथ कर रहे थे गुफ्तगू, दुश्मन ने मारी गोली, हुई मौत

पीएम आवास के लिए राशि भी स्वीकृत 

बताया गया कि अतिक्रमणकारी उक्त भूमि पर पीएम आवास के लिए राशि भी स्वीकृत करवा कर एक लाख रूपये ले रखा था। जिस राशि से आवास का निर्माण नहीं करवाया। नगर परिषद द्वारा स्वीकृत पीएम आवास राशि को लौटाने के लिए नोटिस भी जारी की गई है लेकिन वह अभी तक शासन की राशि वापस नहीं कर पाया। प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाही की जानकारी जैसे ही छुटभैया नेताओं को लगी तो वह वाटसअप ग्रुपों में ज्ञान की गंगा बहाने लगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि शासन की भूमि पर अतिक्रमण करने वाला अतिक्रमणकारी रिश्ते में शातिर गांजा तस्कर लालमन जायसवाल का साढू भाई है। जो हाल ही में जेल से जमानत पर रिहा होकर बाहर आया है।

Also Readपूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी को सपा में मिली जगह, हाथ लग सकती है विंध्य की बागडोर!

गनीमत रही कि घर गिराने के पहले ले ली तलाशी 

थाना प्रभारी गुढ़ ने बताया कि गनीमत रही कि राजस्व अमले ने घर गिराने के पहले अंदर तलासी ली। तलासी दौरान बच्ची खाट के नीचे लेटी हुई मिली। इस संदर्भ में जब अतिक्रमणकारी अशोक जायसवाल और उसकी पत्नी को बुलाया गया तो दोनो ही मौके पर नहीं आये। बच्ची को विधिवत लिखा पढ़ी के साथ पुलिस ने अपनी सुपुर्दगी में लिया। उसके बाद शासकीय भूमि पर कब्जा करने वाले के मकान में जेसीबी चलाई गई। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved