मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए अब सरकारी स्कूलों के छात्रों को मिलेगा आरक्षण, इतनी फीसदी सीटें होंगी आरक्षित

Wednesday, 14 June 2023

/ by BM Dwivedi

भोपाल। मेडिकल कालेज में एमबीबीएस में प्रवेश की प्रक्रिया अगले महीने जुलाई से शुरू होगी। इसको लेकर शासन द्वारा मेडिकल कालेज को तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं। इस बार की प्रवेश प्रक्रिया में एक बदला हुआ है। जिसके तहत सरकारी स्कूलों से पढ़कर आने वाले छात्रों के लिए पांच प्रतिशत सीटें आरक्षित रहेंगी। ऐसे में प्राइवेट स्कूलों के छात्रों की तुलना में सरकारी स्कूलों के छात्रों का एडमिशन सहजता से हो सकेगा। 

Also Readविवाहित माशूका से मिलने पहुंचा आशिक, घिरने पर चलाई गोली, मकान मालिक घायल
चिकित्सा शिक्षा विभाग तैयार कर रहा गाइडलाइन
बतादें कि कुछ समय पहले ही मुख्यमंत्री ने इस संबंध में घोषणा की थी, जिसके चलते अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में मेडिकल कालेज के डीन से तैयारियां शुरू करने के लिए कहा है। हालांकि प्रवेश से जुड़ी विस्तृत गाइडलाइन जारी होना अभी बाकी है। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार पहली बार मध्यप्रदेश के मेडिकल कालेजों में यह व्यवस्था की जा रही है। इसमें उन छात्रों को भी प्राथमिकता मिलेगी जिन्होंने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्राइवेट स्कूलों में अध्ययन किया है। घोषणा के अनुसार प्रवेश संबंधी गाइडलाइन चिकित्सा शिक्षा विभाग तैयार कर रहा है।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved