मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के सीतामऊ तहसील के ग्राम खेजडीया में हनुमंत कथा के दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से एक बड़ा ऐलान किया है। जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने कहा है कि वे 15 जून के बाद पांच दिनों तक एकांतवास पर रहेंगे। इसी दौरान शास्त्री ने कहा कि हमारे देश में बच्चों को अभी भी पूरी तरह से पता नहीं हैं कि सनातन धर्म क्या हैं। हाल ही में आई फिल्म द केरला स्टोरी में एक सवाल पूछा गया था कि सनातन धर्म क्या है। अब इसका जवाब देने के लिए ही वो एक पुस्तक लिख रहे हैं। उन्होंने कहा की इस एकांतवास के दौरान वो इस पुस्तक पर काम करेंगे
16 जून को बागेश्वर धाम पहुंचेंगी शिवरंजनी
वहीं दूसरी ओर आजकल बाबा बागेश्वर धाम के भक्तों में एक भक्त की बड़ी चर्चा है। ये भक्त हैं मध्य प्रदेश के सिवनी जिले की एमबीबीएस छात्रा शिवरंजनी तिवारी, जो इन दिनों गंगोत्री से बागेश्वर धाम के लिए पैदल यात्रा पर निकली हैं। बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र शास्त्री के साथ नाम जुड़ने के चलते मेडिकल छात्रा शिवरंजनी इन दिनों सुर्खियों में हैं। वह किस मंशा से यह पदयात्रा कर रही हैं, इसकी स्पष्ट जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन उन्होंने कहा है कि 16 जून को बागेश्वर धाम पहुंचकर वहां से लाइव के जरिए अपने उद्देश्य और मनोकामना की जानकारी साझा करेंगी। वहीं लोग शिवरंजनी के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को प्राणनाथ कहने और उनकी पदयात्रा को धीरेंद्र शास्त्री से शादी करने को लेकर जोड़ रहे हैं। अब देखना यह है कि एकांतवास के बीच शिवरंजनी की मंशा कैसे पूरी होती है।
No comments
Post a Comment