अतरैला थाना में दर्ज थी युवक की गुमशुदगी, कंकाल मिलने का पुलिस करती रही इंतजार!

Monday, 12 June 2023

/ by BM Dwivedi

 

वीरेन्द्र सिंह सेंगर, बबली 
रीवा। थानों में दर्ज गुमशुदगी के मामलों में पुलिस कितनी सक्रिय होती है इसका अंदाजा अतरैला थाना की पुलिस से लगाया जा सकता है। तीन माह पूर्व गोल्डी आदिवासी के परिजन इस उम्मीद पर अतरैला थाना पहुंचे कि शायद पुलिस उनकी मदद करेगी। जिसे वह नहीं तलास पाये पुलिस उसे तलाश कर लेगी। पुलिस ने गुमशुदगी तो दर्ज कर ली लेकिन तलाश के नाम पर कागजी घोड़ा भी नहीं दौड़ाई। एक ओर जहां परिजनो का पुलिस से उम्मीद टूटता नजर आ रहा था तो वहीं दूसरी ओर पुलिस शायद गोल्डी आदिवासी को कंकाल के रूप में रूपातंरण होने का इंतजार कर रही थी। आखिर वह दिन आ ही गया जिसका अतरैला पुलिस इंतजार कर रही थी। एक ओर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान कोल समाज का वोट हथियाने के लिए कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार करने का शिलान्यास कर रहे थे तो वहीं दूसरी ओर अतरैला पुलिस बौलिया के जंगल में गोल्डी आदिवासी का कंकाल समेट रही थी।
Also Read:हरिद्वार के मंदिरों में दर्शनों के लिए अब इन नियमों का करना होगा पालन, नहीं तो प्रवेश से कर दिया जायेगा वंचित!

30 मार्च को दर्ज हुई गुमशुदगी
इतना ही नहीं परिजनों को बुलाकर कंकाल के पास पड़े कपड़ों और जूतों से 30 मार्च को दर्ज गुमशुदगी में गोल्डी आदिवासी के होने की पहचान करवा रही थी। बताते चले कि अतरैला थाना अंर्तगत ग्राम देवखर निवासी गोल्डी कोल पिता रामलखन कोल 37 वर्ष अचानक लापता हो गया। परिजनों ने काफी तलास की जब कोई सुराग नहीं लगा तो 30 मार्च के दिन थाना में आकर थाना प्रभारी के आगे गोहार लगाई। थाना प्रभारी ने हमदर्दी दिखाते हुये गुमशुदगी दर्ज कर ली और फरियादी से ही कहा कि तलासते रहना कहीं मिलेगा तो बता देना। आखिर वो दिन भी आ गया जब फरियादी ने बताया कि साहब गोल्डी कोल का बौलिया घाट के जंगल में कंकाल मिला है। कंकाल के पास पड़े कपड़ों और जूतों से उसकी पहचान कर ली है। बस क्या था थाना प्रभारी फरियादी को लेकर जंगल पहुंच गये और घटना स्थल का पंचानामा तैयार कर कंकाल को फॉरेसिंक लैब भेज दिया। इतना ही नहीं परिजनों के ही बताये जाने पर गांव के रहीश कोल पिता उमेश कोल, रमेश उर्फ लाला कोल पिता कामता कोल, बुद्धसेन कोल पिता झब्बू कोल, बृजलाल कोल, मोतीलाल कोल पिता सुखलाल कोल को गिरफ्तार कर लिया है।

Also Readसड़क हादसे में रीवा के शातिर वाहन चोर की मौत, परिजनों ने हत्या किये जाने का लगाया आरोप, सतना पुलिस करेगी जांच

कहानी बनाने में जुटी पुलिस

पुलिस ने परिजनों की निशानदेही गोल्डी कोल के कातिलों को गिरफ्तार कर लिया है। मजे की बात तो यह है कि अतरैला पुलिस अपनी नाकामी को छुपाने की कवायद में जुट गई। हत्या की घटना को लूट एवं पुरानी रंजिस से जोड़ा जा रहा है। पुलिस की कहानी में इस बात की चर्चा है कि मृतक और हत्या के आरोपी बौलिया घाट में लूट को अंजाम देने के लिए घात लगाये बैठे थे। उसी दौरान उनमें पुरानी रंजिस को लेकर विवाद हो गया और साथियों ने गोल्डी की हत्या कर दी। अब सवाल यह उठता है कि मृतक और पकड़े गये आरोपियों के लूट, राहजनी संबंधी कोई भी अपराध पूर्व में किसी भी थानों में नहीं है। अचानक ये लूट करने कैसे निकल पड़े। और जब लूट करने निकले ही थे तो गोल्डी अपने दुश्मनों के साथ लूट करने क्यों जाता? ऐसे कुछ अनसुलझे सवाल अतरैला बाजार के गलियों में चर्चा का विषय बने हुये हैं। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved