रीवा. कुर्बानी एवं भाईचारे की भावना का प्रतीक ईदुल अजहा (बकरीद) का त्योहार 29 जून दिन जुमेरात को मनाया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी शरीअत हिलाल तस्दीक कमेटी के सचिव एड. महमूद खान ने दी है। बताया कि 19 जून को रीवा शहर एवं ऐतराफ में चांद नहीं दिखा पर सतना, प्रयागराज, बांदा, छतरपुर आदि कई जगहों पर चांद देखने की तस्दीक होने पर चांद कमेटी के प्रभारी मौलाना सलीम अख्तर द्वारा भी चांद की सरई तस्दीक हासिल कर ली गई है। जिसके मुताबिक 20 जून को जिल हिज्जा की पहली तारीख हुई है और इदुल अजहा का त्योहार 29 जून को पूरी अकीदतमंदी के साथ मनाया जायेगा।
बताया कि त्योहार की तैयारी जोरों से शुरू कर दी गई है। कमेटी के खजान्ची अनस अब्बासी, संयुक्त सचिव नजीर खान सहित वरिष्ठ सदस्य हाजी डॉ. अनीस सिद्दीकी, हनीफ मंसूरी, सौकतउल्ला खान, समीउल्ला खान, मोइनुद्दीन शेख, मो. आबाद खान, मो. मक्सूद मंसूरी, अली अहमद, जावेद अंसारी, सौकत अली आदि ने सद्भाव पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की है।
No comments
Post a Comment