रीवा। एमपी-यूपी बॉर्डर मे सरेराह एक युवक को आरोपी ने गोली मार दी। भरे बाजार गोली चलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गए जिसने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया हैं। वही एक संदेही को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिससे अभी पूछताछ की जा रही है। घटना यूपी बॉर्डर से लगे चाकघाट कस्बे की है।
Also Read: राजस्व विभाग की लापरवाही से चली गोली, जेसीबी का चालक हुआ घायल, जानिये पूरी घटना
चाकघाट बाजार में घूम रहे थे
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ थाना अंतर्गत भारत नगर निवासी चुन्नू सिंह मंगलवार की रात चाकघाट बाजार आए हुए थे। रात करीब 8:00 बजे वे चाकघाट बाजार में घूम रहे थे। उसी दौरान वहां पर उनका किसी से विवाद हो गया। आरोपी ने जेब से पिस्टल निकालकर उन पर फायर कर दिया। गोली युवक के सीने में लगी और खून से लथपथ हालत में गिर पड़ा। गोली चलने से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। भीड़भाड़ का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। उनको अस्पताल लाया गया जहां से परिजनों ने प्रयागराज अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी के रूप में यूपी के एक युवक का नाम सामने आ रहा है जिस को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
Also Read: सहकारी बैंक का मैनेजर नागेंद्र सिंह निलंबित, कार्रवाई से आबकारी विभाग में मची हलचल
प्रयागराज पहुंची पुलिस, युवक के दर्ज करेगी बयान
घटना के बाद चाकघाट थाने के पुलिस रात में ही प्रयागराज अस्पताल पहुंच गई है। घायल युवक के बयान दर्ज करने का प्रयास कर रही है। युवक के बयान होने के बाद आरोपी का नाम सामने आएगा। हालांकि अभी युवक बोलने की स्थिति में नहीं है। थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही वास्तविक कारण सामने आएंगे।
No comments
Post a Comment