रीवा। एसपी कार्यालय में शनिवार के दिन अजूबा मामला सामने आया। अपनी पहली पत्नी को दगा देने के बाद युवक ने दूसरी शादी रचा ली और जब पहली पत्नी ने गले में कानूनी फंदा डाला तो युवक को एसपी का दरवाजा याद आ गया। मामला रायपुर कर्चुलियान से जुड़ा है जहां ऐतला गांव निवासी महिला पर चोरहटा निवासी शैलेश तिवारी ने घर से जेवरात चुराने एवं उल्टा उस पर दहेज प्रताडऩा की एफआईआर दर्ज करवाये जाने का आरोप लगाते हुये एसपी से निष्पक्ष जांच कराये जाने की फरियाद की है। बताया कि महिला पूर्व से ही शादी शुदा है और वह भोपाल में उसके साथ चंद माह लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद गायब हो गई। चार साल बाद महिला ने उस पर रायपुर कर्चुलियान थाना में दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाते हुये एफआईआर दर्ज करवाई।
कच्ची उम्र में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक से करा दी शादी
वहीं जब इस संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तो पता चला कि महिला की मजबूरी का फायदा आरोपी शैलेश तिवारी ने उठाया। ऐतला निवासी महिला की कच्ची उम्र में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक से घर वालों ने शादी कर दी थी। जिसे छोड़ कर महिला अपने घर पर रहती थी। उसी दौरान आरोपी शैलेश तिवारी से उसके संबंध हो गये और शैलेश महिला को भोपाल में ले जाकर एक मंदिर में शादी कर लिया। साथ ही स्टांप पेपर में विवाह संबंधी लिखा पढ़ी भी दोनो की सहमति हो हुई। पांच साल अपने साथ महिला को पत्नी बना कर शैलेश रखे हुये था। उन दोनों से एक संतान भी हुई। इसी बीच आरोपी अपने घर वालों के बहकावे में आकर पहली पत्नी को छोड़ कर दूसरी शादी रचा ली। इस बात की जानकारी जब महिला को लगी तो आरोपी के विरूद्ध रायपुर कर्चुलियान थाना में दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी। थाना प्रभारी रायपुर कर्चुलियान पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध तीन माह पूर्व एफआईआर दर्ज की गई थी। जिस पर आरोपी ने न्यायालय से अपनी जमानत भी करवा रखी है।
No comments
Post a Comment