रीवा।विवि थाना क्षेत्र में रहने वाले शातिर वाहन चोर अतुल सोनी उर्फ छोटू की रविवार की अलसुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना सतना जिला क्षेत्र में हुई थी। लाश जब रीवा पहुंची तो परिजनों को जानकारी लगी। परिजनों ने साथ रहे युवको पर हत्या किये जाने का आरोप लगाया। विवि पुलिस ने दोनो युवको को अपने अभिरक्षा में ले ली और घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है। वहीं दूसरी ओर एसजीएमएच में शव का पीएम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। रविवार की अलसुबह विवि थाना क्षेत्र के अनंतपुर स्थित हनुमान मंदिर समीप रहने वाले अतुल सोनी उर्फ छोटू पिता सत्य नारायण सोनी 26 वर्ष की निर्माणाधीन सड़क में बने डिवाडर से टकराने पर मौत हो गई। घटना सतना जिले के कोलगवां थाना अंतर्गत सतना-कोठी रोड में बमुरहा गांव के पास हुई है। मौके पर पहुंची कोलगवां पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया साथ ही घटना स्थल का सूक्ष्म परीक्षण किया। जिसमें यह बात निकल कर सामने आई कि निर्माणाधीन सड़क में गिट्टी के ढ़ेर में बाइक चढ़ कर वहां लगे बोर्ड से युवक के टकराने पर मौत हुई।
साथियों के साथ निकला था वारदात को अंजाम देने, लौटते में हुआ हादसा
पुलिस सूत्रों की मानें तो शनिवार को मृतक अतुल सोनी अपने साथी सुनील पटेल और विकास मिश्रा के साथ वारदात को अंजाम देने के लिए रीवा से निकला था। बांदा तक में मृतक का लोकेशन मिला है। रात लौटते समय नागौद से बाइक चोरी की जिसे अतुल चलाते हुये रीवा की ओर लौट रहा था। दूसरी बाइक में उसके साथी सुनील और विकास सवार थे। सूत्र ने बताया कि बमुरहा के पास हुये हादसे में अतुल बुरी तरह से घायल हो गया और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घायल अतुल को उसके साथी अपनी बाइक में बैठा कर रीवा ला रहे थे। तभी बीच रास्ते में अतुल ने दम तोड़ दिया। एसजीएमएच में जब अतुल को लाया गया तो डॉक्टरों ने उसे देख मृत घोषित कर दिया।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी विवि.....
घटना के संबंध में विवि थाना प्रभारी विद्यावारिद तिवारी ने बताया कि अतुल सोनी की सड़क हादसे में मौत हो गई है। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है। चूंकि मामला सतना जिले का है इसलिए मर्ग डायरी सतना कोलगवां थाना को भेजी जायेगी। घटना की जांच कोलगवां पुलिस करेगी। परिजनों के संदेह के आधार पर मृतक के दोनो साथियों से घटना के संबंध में पूछतांछ की जा रही है। साथ ही बताया कि मृतक अतुल सोनी पर वाहन चोरी के दर्जनो अपराध विभिन्न थानों में दर्ज है। हाल ही में थाना क्षेत्र एक फौजी की बैगनआर चोरी की घटना में मृतक कार के अंदर ही मेडिकल नशे की हालत में लेटे हुये मिला था।
No comments
Post a Comment