एक करोड़ रूपये के लालच में ठगी का शिकार हुआ श्रमिक, एसडीओपी मऊगंज के हाथ लगे जालसाज, जानिये पूरी घटना

Friday, 9 June 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा। गड़े हुए मुर्दो का उखाड़ कर कातिल का सुराग लगाने वाले एसडीओपी मऊगंज ठगी का शिकार हुये आदिवासी समाज के श्रमिक के लिए भगवान साबित हो गये। जालसाजों के झांसे में आकर श्रमिक ने अपनी जमापूंजी के साथ ही कर्ज लेकर 4 लाख 40 हजार रूपये गवां चुके थे। गनीमत रही कि मामला जब एसडीओपी मऊगंज नवीन दुबे के संज्ञान में आया तो जालसाजों को पकड़ कर ठगी के 4 लाख 40 हजार रूपये बरामद कर लिये। एसडीओपी मऊगंज नवीन दुबे ने बताया कि ठगी के आरोप में मऊगंज थाना की पुलिस टीम ने अरूण गोंड पिता बेलान गोंड 36 वर्ष एंव राजू सिंह गोंड पिता हरी सिंह गोंड 32 वर्ष दोनो निवासी शाहगढ़ वार्ड क्रमांक 12 जिला सागर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने सिंगरौली जिले के मिरागी थाना क्षेत्र के आमाबुआ में रहने वाले छत्रपाल सिंह गोंड को झांसे में फंसा कर उससे 4 लाख 40 हजार रुपये ठग लिये थे। आरोपियों ने वारदात को अंजाम मऊगंज थाना क्षेत्र में दिया था। जिस पर एफआईआर दर्ज करते हुये जालसाजों को धर दबोचा और उनसे ठगी से हासिल किये हुये सारे रुपये बरामद कर लिये। आरोपियों के विरुद्ध ठगी का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। एक आरोपी फरार है जिसकी तलास की जा रही है। 
Also Readहरिद्वार के मंदिरों में दर्शनों के लिए अब इन नियमों का करना होगा पालन, नहीं तो प्रवेश से कर दिया जायेगा वंचित!

नोट छापने की मशीन दिलाये जाने का दिये थे झांसा

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पीडि़त को नोट छापने की मशीन दिलाये जाने का झांसा दिये थे। अरूण सिंह गोंड ने पीडि़त छत्रपाल सिंह गोंड को बताया कि एक बाबा है जिनके पास नोट छापने की मशीन है साथ ही आरबीआई की लिंक भी है। जिसमें एक बार में 1 करोड़ रूपये छापा जा सकता है। मशीन एवं आरबीआई की लिंक दिये जाने की कीमत आरोपी ने 4 लाख 40 हजार रूपये बताई थी। आरोपी के झांसे में युवक आ गया और मऊगंज में पहली किस्त लगभग डेढ़ लाख रूपये दी। शेष राशि के लिए समय मांग कर अपने नात रिश्तेदारों से कर्ज लिया और दूसरी किस्त सतना जिला क्षेत्र में जा कर पहुंचा दी। 

Also Read:दर्शकों को हंसाने जल्द आरही अविनाश तिवारी की ‘कुंवारापुर’, शुरू हुई शूटिंग, जानिए कैसे धुलेगा इस गांव का पाप

चार लाख के चक्कर में पहुंच गये सलाखों के पीछे

पुलिस ने बताया कि पीडि़त की आंख तब खुली जब तय हुई राशि दिये जाने के बाद आरोपी ने 4 लाख रूपये की फिर से मांग कर दी। जिसे सुनते हुए अपने को ठगी हो जाने का एहसास हुआ और मऊगंज थाना में जाकर दहाड़े मार कर रोने लगा। थाना में मौजूद पुलिस कर्मियों ने पीडि़त को आश्वासन देकर एसडीओपी मऊगंज के सामने पेश किया। एसडीओपी ने पीडि़त की व्यथा सुन आरोपियों को पकडऩे चाल चल दी। और शेष चार लाख रूपये की राशि लेने के लिए ठगी का शिकार हुये पीडि़त से आरोपियों को मऊगंज आने का न्यौता दिलवा दिया। न्यौता पाते ही आरोपी बाइक में सवार होकर मऊगंज पहुंच गये जहां पहले से ही घात लगाकर बैठी पुलिस टीम के हत्थे जा चढ़े। पूछतांछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूलते हुये नागौद के डेरे में रखे हुये ठगी के सारे रूपये पुलिस के हाथों सौंप दिये। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved