रीवा. मध्यप्रदेश में रीवा में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। जिन्हे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। तेज रफ्तार में कार को मोड़ने की वजह से हादसे की जानकारी सामने आई है। घटना जिले के गढ़ थाने के लालगांव चौकी अन्तर्गत देवास मोड़ की बताई जा रही है।
Also Read: 13 की दुल्हन से शादी रचाने आया 32 साल का दूल्हा, वरमाला डालने की चल रही थी तैयारी, तभी...
जानकारी के मुताबिक कार में सवार होकर 8 युवक यूपी के प्रयागराज से घूमने के लिए रीवा के क्योंटी फॉल आ रहे थे। शाम को क्योंटी फाल से करीब चार किमी पहले कार लालगांव चौकी अन्तर्गत देवास मोड़ के समीप पहुंची तभी अचानक चालक नियंत्रण खो बैठा। तेज रफ्तार कार लहराते हुए पुलिया से नीचे उतरकर पलट गई। कार करीब तीस फिट गहराई में गिरी थी जिससे उसमें सवार पंकज जायसवाल 26 वर्ष निवासी कीटगंज जिला प्रयागराज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की सहायता से कार के अंदर फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। उनको तत्काल इलाज के लिए सिरमौर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया गया जहां उनकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने एसजीएमएच रीवा के लिए रेफर कर दिया। यहां पहुंचने सांयकाल मनीष जायसवाल, सत्यजीत चटर्जी, शिवम केशरवानी निवासी प्रयागराज की भी मौत हो गई। हादसे में तीन लोग अभी घायल है जिनका चिकित्सकों की देखरेख में इलाज चल रहा है। पुलिस फिलहाल मर्ग कायम कर घटना की जांच में जुटी है।
तेज गति से मोड़ने पर हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है वहां पर मोड़ है। आशंका जताई जा रही है कि चालक ने काफी तेज में कार को मोडऩे का प्रयास किया था जिससे वह नहीं मुड़ पाई और सीधे पुलिया के नीचे चली गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने कार की रफ्तार को हादसे का कारण बताया है। इस घटना के बाद एसडीएम अनुराग तिवारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी संजय गांधी अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने अस्पताल में भर्ती घायलों की जानकारी ली। इनमें से एक घायल को प्रयागराज रेफर कर दिया गया है जबकि दूसरे का इलाज आईसीयू में चल रहा है।
No comments
Post a Comment