Datia Accident: टोल टैक्स बचाने के चक्कर में चली गई पांच लोगों की जान, 18 घायलों में 9 गंभीर

Thursday, 29 June 2023

/ by BM Dwivedi

दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया में बुधवार को हुए भीषण हादसे को लेकर पता चला है कि टोल टैक्स बचाने के चक्कर में लोडिंग वाहन नाले में पलटा था। दुरसड़ा थाना क्षेत्र के बुहारा गांव के संकरे पुल से टीकमगढ़ के जतारा गांव जा रहा लोडिंग वाहन पलटने से दो बच्चे और एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई। 18 घायल हैं, नौ गंभीर हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी शादी के लिए ग्वालियर के बिल्हैटी से जतारा जा रहे थे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दु:ख जताया है। मृतक के परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए मदद देने का ऐलान किया है। पुलिस ने ड्राइवर पर केस दर्ज किया है।

Also Read13 की दुल्हन से शादी रचाने आया 32 साल का दूल्हा, वरमाला डालने की चल रही थी तैयारी, तभी...

घटना बुधवार सुबह 5 बजे की है। बिल्हैटी गांव के मोहन खटीक की बेटी पूजा (20) की शादी जतारा में तय हुई थी। वे किराए के लोडिंग वाहन से रिश्तेदारों के साथ शादी के लिए जा रहे थे। गाड़ी बुहारा गांव के पास नाले पर बने रपटे से गुजरी तो अनियंत्रित होकर पलट गई। एसडीआरएफ ने ढाई घंटे के रेस्क्यू के बाद शवों को निकाला।

Also Readमायके जा रही पत्नी को छोड़ने आया था पति, चलती ट्रेन से उतरते समय ट्रैक पर गिरने से हो गई मौत

दुल्हन बनने जा रही पूजा की दादी पांचों बाई ( 70), ममेरा भाई प्रशांत (18) पिता राधाचरण, कौरव (3) पिता भारत खटीक, यीशु (5) पिता भारत निवासी इंदरगढ़ और गुंजन पिता दिलीप निवासी बानमोर ( मुरैना)। की इस हादसे में जान चली गई। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved