जिला सलाहकार को दारूखोरी करने के साथ ही बिल के भुगतान के लिए कमीशन मांगना मंहगा! नौकरी पर मंडराने लगा खतरा

Monday, 26 June 2023

/ by BM Dwivedi

वीरेन्द्र सिंह सेंगर, बबली

रीवा.कार्यालय कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यात्रिंकीय खंड रीवा में पदस्थ जिला सलाहकार को दारूखोरी करने के साथ ही बिल के भुगतान के लिए कमीशन मांगना मंहगा पड़ गया। सामने वालों ने वीडियो बना कर वायरल कर दी। जो विभाग के उच्च अधिकारियों तक जा पहुंची और जिला सलाकार की नौकरी पर खतरा मंडराने लगा। सूत्रों ने बताया कि इस कालचक्र के पीछे एक ऐसे व्यक्ति का हाथ है जो रहने वाला तो रीवा जिले का ही है और अपने को भोपाल के एक अखबार का संपादक बता कर अधिकारियों को ब्लैकमेल करने का काम करता है। दो दिन पूर्व 23 जून को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड के कार्यपालन यंत्री शरद सिंह ने पत्र क्रमांक 1044 में अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य विभाग रीवा मंडल को पत्र लिख कर कार्यालय में पदस्थ जिला सलाहकार प्रदीप गुप्ता को नौकरी से प्रथक किये जाने की अनुशंसा की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि इस कार्यालय द्वारा जिला सलाहकार को लगातार समझाईश दी जाती थी। लेकिन उनमें कोई सुधार नहीं हुआ। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें सुरा पार्टी का आनंद लेते हुये आईएफए संस्था से बतौर कमीशन एक लाख रूपये की मांग कर रहे। जिसमें इनको नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण भी मांगा गया था, परंतु संतोष जनक जबाव नहीं दिये। ऐसे व्यक्तियों की वजह से विभाग की छवि धूमिल हो रही है।   

Also Readपुलिस के सामने व्हाट्सएप कॉलिंग ने खोल दी 30 लाख रूपये के लूट की कहानी

नोटिस पर नोटिस, जबाव में कुछ नहीं

जिला सलाहकार प्रदीप गुप्ता संविदा कर्मी है। बताया जाता है कि जिला सलाहकार की कुर्सी संभालते ही कदम बहक गये। कमीशन और दारू पार्टी उनका शौक बन चुका था। इसके पूर्व भी शिकायत मिलने पर कार्यपालन यंत्री ने नोटिस भेज जबाब मांगा था। लेकिन जो जबाव दिये वो संतोषप्रद नहीं थे। इस बात तो हद ही पार कर दी। कमरे के अंदर दारू पीते हुये और कमीशन में एक लाख रूपये मांगते हुये का वीडियो ही वायरल हो गया। जिसे संज्ञान में लेते हुये कार्यपालन यंत्री ने नोटिस भेज कर स्पष्टीकरण मांगा लेकिन इस बार भी अपनी सफाई में जबाव देने पर टांय-टांय फिस हो गये। 

Also Read:करोड़ों का आसामी शिक्षा विभाग का लिपिक पहुंचा जेल, पत्नी व पुत्र को मिली बेल ईओडब्लू ने की थी कार्रवाही

पर्दे के पीछे ब्लैकमेलर का हाथ

सूत्रों की माने तो जिला सलाकार को इस हालात में पहुंचाने के लिए पर्दे के पीछे एक बहुत बड़े ब्लैकमेलर का हाथ है। जो अपने को भोपाल के एक अखबार का संपादक बताता है और सरकारी विभागों में सूचना के अधिकार के तहत आवेदन लगा कर अधिकारियों और ठेकेदारों को अपनी गिरफ्त में लेकर ब्लैक मेल करता है। ऐसा ही कुछ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खंड रीवा में भी रहा। विभाग की ओर से जल जीवन मिशन के प्रचार प्रसार एवं ग्रामीण क्षेत्रों में समिति का गठन कर जल संवर्धन एंव संरक्षण का कार्य आईएफए संस्था को दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि उक्त ब्लैकमेलर को संस्था के प्रमुख ने घास नहीं डाली। ब्लैकमेलर ने जिला सलाहकार से सांठगांठ कर उक्त संस्था का 6 माह से भुगतान रोक रखा था। जिसके लिए संस्था प्रमुख जिला सलाहकार के आगे-पीछे घूमता रहा। आखिर एक दिन शराब पार्टी में जिला सलाहकार ने एक लाख रूपये बतौर कमीशन की मांग कर ही डाली। जो मोबाइल के कैमरे में कैद होकर सोशल मीडिया में वायरल हो गया। ब्लैकमेलर तो भूमिगत हो गया लेकिन जिला सलाहकार की नौकरी को दांव पर लगा गया।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved