वीरेंद्र सिंह सेंगर, बबली
रीवा। जिले के चाकघाट बाजार में मंगलवार की रात गोली की आवाज गूंजते ही दशहत फैल गई। बिहारी चौक में चार यारों के साथ गुफ्तगू कर रहे एक युवक की मौत हो गई। इस बात की जानकारी घटना स्थल में चंद मीटर दूर खड़ी पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी को लगी तो समय न गंवाते हुये घेराबंदी कर आरोपी को यूपी सीमा में घुसने के पहले ही दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी से 12 बोर की लाईसेंसी बंदूक के साथ ही अवैध पिस्टल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किया। इस बीच पुलिस को पता चला कि मृतक शंकरगढ़ यूपी के राजा का दीवान रामप्रताप सिंह उर्फ चुन्नू 45 वर्ष है जो चाकघाट से सटे यूपी सीमा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौखटा के मुक्तेश्वर सिंह के पुत्र हैं। और उनको गोली मारने वाला उसी गांव के मौजा गौरा का रहने वाला आशीष सिंह पटेल उर्फ राजा पिता सुशील सिंह पटेल 38 वर्ष है। एक ओर पुलिस ने घटना स्थल पंचनामा तैया कर शव को पीएम के लिए भेजा वहीं दूसरी ओर आरोपी के विरुद्ध हत्या एवं आम्र्सएक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी सुमार की। बुधवार के दिन आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
जमीन हड़पने में नाकाम होने पर सीने पर मारी थी गोली
थाना प्रभारी चाकघाट अभिषेक पटेल ने बताया कि दोनो के बीच जमीनी विवाद था। आरोपी आशीष सिंह पटेल की नियत शंकरगढ़ राजा के दिवान रामप्रताप सिंह की जमीन पर डिगी हुई थी। जमीन को हड़पने आरोपी ने कई प्रयास किये लेकिन जमीन उसके हाथ नहीं लग रही थी। जमीन हथियाने के लिए आरोपी आखिरी निष्कर्स पर पहुंचा और परिणाम की चिंता किये बगैर मंगलवार की रात यूपी से पीछा कर चाकघाट बाजार के बिहारी चौक में राम प्रताप सिंह को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। चश्मदर्शियों ने बताया कि राम प्रताप सिंह का गांव एमपी के चाकघाट से जुड़ा हुआ है। उक्त गांव के लोगों को बाजार का काम चाकघाट से ही होता है। गांव पास होने की वजह से लोगों का याराना भी यहीं से जुड़ा है। रामप्रताप सिंह के दोस्त मित्र चाकघाट के थे। जिनसे मिलने वह मंगलवार की शाम चाकघाट आये हुये थे। बिहारी चौक में अपने दोस्तो के साथ बैठे थे। तभी आरोपी अपनी सिफ्ट कार से आया और कार से उतरते ही 12 बोर की बंदूक से उनके सीने में गोली दाग दी। घायल अवस्था में उपचार के लिए उनको यूपी ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान राम प्रताप सिंह की मौत हो गई।
ग्राम प्रधान का लड़का है कातिल, पिता की लाईसेंसी बंदूक से की हत्या
थाना प्रभारी चाकघाट अभिषेक पटेल ने बताया कि हत्या करने वाला आरोपी ग्राम पंचायत चौखटा के सरपंच का पुत्र है। वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी अपने पिता सुशील सिंह की 12 बोर लाईसेंसी बंदूक के साथ ही एक गैर लाईसेंसी पिस्टल लेकर आया था। घटना के वक्त आरोपी ने अपने पिता के लाईसेंसी बंदूक से गोली मारी थी। बंदूक जब्त करने पर जब देखा तो बंदूक की नाल में कारतूस का खोखा फंसा हुआ था। साथ ही 12 बोर के 12 जिंदा कारतूस लेकर साथ रखा था। वहीं पिस्टल भी पूरी 6 राउंड जिंदा कारतूसों से लोड थी।
No comments
Post a Comment