चाकघाट समूह की शराब दुकानों की आबकारी विभाग ने संभाली कमान, जानिए क्यों पड़ी इसकी जरूरत

Friday, 9 June 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा.चाकघाट समूह के शराब दुकान की कमान बुधवार की शाम आबकारी विभाग ने अपने हाथों ले ली। अब आबकारी विभाग दुकानों से शराब की बिक्री करेगा। साथ ही उक्त समूह को आबकारी विभाग ने पुन: निष्पादन पर रखा है, जिसकी नियत तिथि 10 जून की तय की गई है।  बताते चले कि आबकारी मुख्यालय ग्वालियर ने चाकघाट शराब दुकान के लाईसेंसी रहे सत्येंद्र साकेत उर्फ पिंटू का न्यायालय से सजा मिलने पर उसका लाईसेंस निरस्त कर दिया है। लौर थाना क्षेत्र के बहेरी निवासी सत्येंद्र साकेत उर्फ पिंटू को मा. न्यायालय ने दो माह पूर्व गांज तस्करी के आरोप में पांच साल की सश्रम कारावास के साथ ही अर्थदंड से दंडित किया था। तब से सजायाफ्ता तस्कर सलाखों के पीछे है और उसके पार्टनर रहे तस्कर चाकघाट शराब दुकान को संचालित कर रखा था। वहीं तस्करों द्वारा जिला आबकारी कार्यालय से सांठगांठ कर दुकान का लाईसेंस सजायाफ्तार गांजा तस्कर सत्येंद्र साकेत की पत्नी के नाम ट्रांसफर करने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन नियम कानून के आगे उनकी एक भी दाल नहीं गली अंत्योगत्वा सोमवार के दिन आबकारी मुख्यालय ग्वालियर से लाईसेंस निरस्त कर पुन: निष्पादन किये जाने का फरमान जारी हो गया।

Also Read:सिंगरौली, कटनी में खेला कर जिला आबकारी अधिकारी ने रीवा में भी कर दिया खेला, शराब ठेकेदार बहा रहे आंसू
10 को होगा टेंडर
मजे की बात तो यह शातिर गांजा तस्कर सत्येंद्र साकेत को चाकघाट शराब दुकान समूह का जैसे लाईसेंस मिला उसके साथ कई नामी तस्कर जुड़ गये और तस्करी द्वारा कमाई गई पूंजी लगा डाली। इसी बीच लाईसेंसी का सजा मिल गई तो तस्कर हताश हो गये। लाईसेंस बचाने में लग गये और शासन की शेष राशि जमा किये जाने के लिए कई लोगों से कर्ज भी लिये। जैसे ही लाईसेंस निरस्त होने की खबर फैली तस्करों और पूंजी लगा कर अपने को ठेकेदार कहलवाने वालों के बीच हड़कंप मच गया। वहीं दूसरी ओर जिला आबकारी विभाग ने विज्ञप्ति जारी करते हुये बताया कि 7 जून को दोपहर तीन बजे ई-टेंडर के लिए पार्टल खोल दिया जायेगा जो 10 जून को दोपहर 2: 30 तक खुला रहेगा। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved