रीवा। समान थाना क्षेत्र मे बुधवार की शाम घर से खेलने निकली श्रमिक की बच्ची अचानक लापता हो गई। माता-पिता तलास कर जब हार गये तो समान थाना में पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई। गुरुवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि राम निरंजन मोहल्ले में नव निर्मित भवन के टैंक में एक बच्ची का शव तैर रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर शहर एसपी शिवाली चतुर्वेदी सहित कई थानों का पुलिस बल पहुंच गया। बच्ची के शव को बाहर निकलवा कर सूक्ष्म परीक्षण कर पंचनामा तैयार किया और पीएम के लिए भेज दिया गया। इस बीच मोहल्ले में सनाका खिंचा रहा।
पानी में डूबने से मौत
पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगी। फुटेज से निकल कर आया कि सतना जिले के नागौद तहसील क्षेत्र मढ़ी कला निवासी शिवदास रैदास की पांच वर्षीय बच्ची अंशिका उर्फ मंजू खेलते हुये पैदल नव निर्मित भवन की ओर जा रही है। टैंक का निरीक्षण करने पर पाया कि नव निर्मित टैंक पर स्लेप नहीं ढला था। सुरक्षा की दृष्टि से उस पर फ्लाई के पटरे लगा रखे गये थे। बच्ची खेलते हुये टैंक के ऊपर जा चढ़ी और पटरा खिसक गया। पटरा सहित बच्ची टैंक में जा गिरी और उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम करवा कर अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को सौंप दिया। बताया गया कि नागौद निवासी श्रमिक शिव प्रसाद रैदास परिवार सहित इंदिरा नगर में रहकर मजदूरी करता है।
पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगी। फुटेज से निकल कर आया कि सतना जिले के नागौद तहसील क्षेत्र मढ़ी कला निवासी शिवदास रैदास की पांच वर्षीय बच्ची अंशिका उर्फ मंजू खेलते हुये पैदल नव निर्मित भवन की ओर जा रही है। टैंक का निरीक्षण करने पर पाया कि नव निर्मित टैंक पर स्लेप नहीं ढला था। सुरक्षा की दृष्टि से उस पर फ्लाई के पटरे लगा रखे गये थे। बच्ची खेलते हुये टैंक के ऊपर जा चढ़ी और पटरा खिसक गया। पटरा सहित बच्ची टैंक में जा गिरी और उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम करवा कर अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को सौंप दिया। बताया गया कि नागौद निवासी श्रमिक शिव प्रसाद रैदास परिवार सहित इंदिरा नगर में रहकर मजदूरी करता है।
No comments
Post a Comment