रीवा. बारात के दौरान डीजे में डांस करने की बात पर सोमवार की देररात वर और वधू पक्ष के लोग आपस में ही भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां व धारदार हथियार चले। इसमें दर्जन भर से अधिक घायल हो गए। गढ़ थाने के मुड़िला गांव में हुई घटना की सूचना पर तड़के पहुंची पुलिस ने विवाह की शेष रस्में अपनी मौजूदगी में कराकर दुल्हन की विदाई कराई।
लाइट बंद होते ही एक-दूसरे पर टूट पड़े
जानकारी के मुताबिक गढ़ कस्बा निवासी उमेश कोल अपने पुत्र अजय की शादी करने के लिए सोमवार की रात बारात लेकर मुड़िला गांव पहुंचे थे। अंदर वैवाहिक रस्म चल रही थी, तभी रात करीब दो बजे डीजे में नाचने की बात पर बाराती व घराती पक्ष में विवाद हो गया। उसी दौरान लाइट बंद हो गई। इस पर दोनों पक्ष एक-दूसरे पर टूट पड़े। उनके बीच जमकर मारपीट हुई। इससे बारात में भगदड़ मच गई। बारातियों ने घराती पक्ष के साथ जमकर मारपीट की, जिसमें घराती पक्ष से राहुल रावत, सुभाष रावत, संजू रावत, गीता रावत, रामस्वरूप, रामायण रावत, सुनीता रावत, छठिलाल रावत, रघुनंदन रावत, रामलाल रावत घायल हो गए।
दुल्हान के जाने के बाद पुलिस भी वापस लौट आई
बाराती पक्ष से परमेश्वर रावत, भैयालाल रावत को चोट आई है। रात में इस घटना के बाद सभी बाराती गांव से भागकर वापस घर आ गए। सूचना मिलते ही तड़के चार बजे पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्षों के घायलों को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया है। घराती पक्ष के एक युवक को चाकू लगा था, जिसको काफी चोट आई थी। घटना के बाद बाराती पक्ष के लोग वापस जाने से डर रहे थे। इस पर पुलिस उनको साथ में लेकर गांव गई और परिवार की मौजूदगी में विवाह की शेष रस्म अदा करवाकर दुल्हन की विदाई कराई। दुल्हान के जाने के बाद पुलिस भी वापस लौट आई। थाने में दोनों ने एक-दूसरे पर कार्रवाई करने से इनकार कर दिया।
No comments
Post a Comment