रीवा. महिला थाना की पुलिस ने रीवा की युवती को देह व्यापार में धकेलने सहित दुष्कर्म के आरोप में इंदौर से करण जैन पिता पिता राजकुमार निवासी मूसाखेड़ी थाना आजाद नगर को पकड़ लाई। आरोपी की गिरफ्तारी कर पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि युवती को वह लगभग 6-7 माह तक अपने साथ रख कर दैहिक शोषण करता रहा। उसके बाद आरोपी ने युवती को अपने गुरू विनीत शर्मा निवासी उमरिया को सौंप दिया। महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा ने बताया कि अब तक इस मामले में आधा दर्जन से ज्यादा अघोरियों को उनकी टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
Also Read: Rewa News: खेलने निकली बच्ची की टैंक में मिली लाश, मोहल्ले में फैली सनसनी
दो साल पूर्व रीवा की युवती हो गई हो गई थी लापता
गौरतलब है कि आज से दो साल पूर्व रीवा अमहिया थाना क्षेत्र की युवती लापता हो गई हो गई थी। परिजनो द्वारा काफी तलाश किया गया युवती के न मिलने पर पुलिस का दरवाजा खटखटाये। एडीजीपी व्यंकटेश्वर राव ने एसआईटी टीम का गठन कर युवती की तलाश करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा, उप निरीक्षक एसएस सिद्दीकी सहित गठित टीम युवती तलाश में लग गई। पता चला कि युवती अघोरियों के जाल में जा फंसी है जो तंत्र साधना की आड़ में उसके जिस्म से खेला करते हैं। युवती की टोह में निकली महिला थाना की पुलिस टीम के हाथ अघोरी तो लगते चले गये लेकिन युवती पुलिस के हाथ नहीं लग रही थी। कुछ दिन पूर्व ही महिला थाना की पुलिस के हाथ युवती सहित अघोरियों का सरगना राजगढ़ से पकड़े गये थे। अघोरियों के सरगना विनीत शर्मा के विरुद्ध पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय के बाद जेल में भेज दिया था। महिला पुलिस के टारगेट में करण जैन था जिसे बुधवार को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
Also Read:Rewa में पुलिस के पहरे में शादी: अंदर चल रही थी वैवाहिक रस्म, बहार डीजे की धुन पर वर-वधू पक्ष में लाठियां
रीवा के अघोरी नौकरी का झांसा देकर ले गये थे इंदौर
युवती रीवा के अघोरियों के चंगुल में कोरोना काल के दौरान फंसी। बताया जाता है युवती के घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने का फायदा रीवा के अघोरी अविनाश वर्मा और धनंजय शर्मा ने उठाया। युवती को इंदौर में नौकरी दिलाने और तंत्र साधना के जरिये शीघ्र धन लाभ दिलाने का लालच देकर इंदौर ले गये। वहां उसे अघोरी करण जैन के हाथों सौंप दिया था। जो लगभग 5-6 माह तक दैहिक शोषण कर अपने गुरु विनीत शर्मा के चरणों में युवती को अर्पित कर दिया।
No comments
Post a Comment