रीवा। कांग्रेस द्वारा जिले भर में नारी सम्मान दिवस के आयोजन के बाद दूसरे दिन भी कई जगहों पर बड़े आयोजन किए गए। जहां पर महिलाओं से फार्म भराए गए हैं। जिसमें दावा किया गया है कि हर महिला को 1500 प्रतिमाह, 500 में गैस सिलेण्डर एवं 100 यूनिट तक बिजली बिल मॉफ एवं 200 यूनिट तक हॉफ बिल की योजनाएं लागू की जाएंगी। रीवा जिले के आठों विधानसभा के 2013 पोलिंग बूथों में कार्यक्रम हुआ। जिले में अब तक चार लाख पचास हजार फार्म भरे जा चुके हैं।
सोमवार को रीवा शहर के वार्ड 21, 28, 29, 30, 31, के महिला लाभार्थियों के लिए स्थानीय पाण्डेन टोला रीवा में नारी सम्मान का आयोजन का किया गया। जहां पर संगठन प्रभारी प्रताप भानु शर्मा, सहप्रभारी दुर्गेश पटेल एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंजी. राजेन्द्र शर्मा, महापौर अजय मिश्रा, महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पाण्डेय, कार्यकारी अध्यक्ष कुंवर सिंह, रवि तिवारी, सज्जन पटेल, सत्यनारायण चतुर्वेदी, रामप्रकाश तिवारी, धनेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने स्थानीय स्तर से लेकर केन्द्र सरकार तक के मुद्दों पर सरकारों को घेरा। लोगों को आश्वासन दिया गया है कि सरकार बनने पर रीवा में विकास कार्य तेजी से होंगे। इस दौरान रफीक मनिहार, अन्नू साहू, महेन्द्र मिश्रा, इंसाफ राज शुक्ला, संतोष तिवारी, लाली पाण्डेय, मैनुदीन अंसारी, सजीव जायसवाल, मानस सोनी, आशीष सोनी, प्रतीक तिवारी आदि आदि मौजूद रहे। वहीं रतहरा और जिउला में भी बड़े आयोजन किए गए। जहां पर जिला अध्यक्ष, महापौर के साथ ही संजय तिवारी, अनुराग सिंह, दीपांशु सिंह, फैजल खान आदि भी मौजूद रहे।
No comments
Post a Comment