राज वैद्य पहुंचे लक्ष्मणबाग, भगवान जगन्नाथ को औषधि देकर किया स्वस्थ, आज से श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

Tuesday, 20 June 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा। भगवान जगन्नाथ लू लगने से खराब हुई तबियत के बाद  बीते 15 दिनों से चल रहे उपचार के बीच सोमवार को राज वैद्य ओमप्रकाश पंसारी लक्ष्मणबाग पहुंचे। जहां पर उन्होंने परंपराओं के अनुसार भगवान को उपचार के दौरान निर्धारित औषधियां दीं। इसके बाद उन्होंने यह घोषणा भी किया कि अब भगवान पूरी तरह से स्वस्थ हैं। जिसके चलते अब मंदिर में भगवान के दर्शन हो सकेंगे। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान जगन्नाथ स्वामी को गर्मीके मौसम में लू लग जाती है जिसके बाद  15 दिनों तक उनका उपचार चलता है और मंदिर के पट भक्तों के लिए बंद कर दिए जाते हैं।इस दौरान जब वह बीमार रहते हैं तो उन्हें फल, जूस और हल्का भोजन दिया जाता है। साथ ही उन्हें दवाई के तौर पर जड़ी बूटियों का प्रसाद  चढ़ाया जाता है और यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। इसी कड़ी में रीवा राज्य के वैद्य ओम प्रकाश पंसारी  द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर पहुंचकर भगवान जगन्नाथ स्वामी को जड़ी बूटियों से बनी हुई दवा भगवान को चढ़ाई गई और जनता को बताया गया कि भगवान अब स्वस्थ हैं। 

Also Read:इस साल नहीं निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, जानिए क्यों लिया गया ये निर्णय

172  साल बाद रथयात्रा की व्यवस्था बदली

लक्ष्मणबाग से लगातार बीते 172 वर्षों से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शहर में निकलती रही है। यह आयोजन भव्य होता रहा है। इस बार आयोजन समिति ने निर्णय लिया है कि लक्ष्मणबाग मंदिर के महंत हरिवंशाचार्य के निधन के चलते सूतक लगा है जिसके चलते रथयात्रा नहीं निकाली जाएगी। कथावाचक बाला व्यंकटेश शास्त्री ने बताया कि इस वर्ष भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा शहर में नहीं निकलेगी। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved