रीवा. महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने टीआरएस महाविद्यालय का घेराव किया। कायकर्ताओं ने टीआरएस के अन्दर चल रहे आरएसएस कैम्प का विरोध करते हुये प्राचार्य पर सत्तापक्ष के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया। इस बीच कार्यकर्ता प्राचार्य को भाजपा का पट्टा देने को आगे बढ़े तो पुलिस ने उनको बलपूर्वक गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में उनको रिहा कर दिया गया है।
आंदोलन के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ता एवं छात्रों ने महाविद्यालय प्रबंधन एवं पुलिस प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी करते हुये कहा कि पुलिस के दम पर यह दादागीरी नहीं चलेगी। प्राचार्य को बाहर आने की नारेबाजी करते रहे। सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस के द्वारा गाडिय़ों मे भरकर अस्थाई जेल ले जाकर बन्द कर दिया गया था। एनएसयूआइ के जिला अध्यक्ष उपाध्याय ने कहा कि टीआरएस महाविद्यालय की दीवारों पर सालभर से भाजपा के अनुवांशिक संगठन एबीवीपी के नारे लिखे हुए हैं। वहीं महाविद्यालय के अन्दर रोजाना सुबह आरएसएस का कैम्प संचालित किया जा रहा है। जिसको बन्द कराने के लिए कई बार प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी से कार्यकर्ता नाराज थे और प्राचार्य को भाजपा का पट्टा देने के लिए पहुंच गए थे।
छात्रों ने गिनाई समयाएं
- महाविद्यालय में ठण्डे पानी की समस्या है और ज्यादातर पंखे खराब हैं। प्रबंधन का कहना है कि चन्दा कर सुधार करवा लो।
- महाविद्यालय कैम्पस के अन्दर बाथरूम में गन्दगी बनी रहती है जिस छात्रों को परेशानी हो रही है।
- क्लासरूम अधिकांश बेंच जर्जर हालत में है और नियमित साफ-सफाई भी नहीं कराई जा रही है।
- महाविद्यालय में हेल्पडेस्क सेन्टर नहीं है जिससे नवीन प्रवेश लेने वाले छात्र इधर उधर भटकते रहते हैं।
- महाविद्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा सालों से बन्द हैं, जिन्हें चालू कराया जाए।
- मेधावी एवं सम्बल योजना के श्रेणी के छात्रों से भी फीस वसूली जा रही है। कुछ सेमेस्टर परीक्षाओं के रिजल्ट अभी तक घोषित नहीं किये गये।
आंदोलन में ये रहे शामिल
आन्दोलन में मुख्य रूप से एनएसयूआइ जिला अध्यक्ष उपाध्याय के सााथ रवि सुमित सिंह, सत्यम मिश्रा, शिवम मिश्रा, शशीमोल तिवारी, प्रतीक द्विवेदी, अखण्ड सिंह बघेल, विनय सोनकर, सर्वेश शर्मा, वेदनारायण तिवारी, निकिता शर्मा, वैशाली मिश्रा, सद्दाम चौहान, अनुराग सिंह, अमित उपाध्याय, देव पाण्डेय, विमल पटेल, विपिन आदीवासी, रजनीश यादव, विकाश चतुर्वेदी, विनय आदिवासी, अजय सिंह, देवेश शुक्ला सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व छात्र-छात्राएं शामिल रहे। जिनकी गिरफ्तारी भी पुलिस ने की थी।
No comments
Post a Comment