रीवा. शहर एसपी शिवाली चतुर्वेदी सहित बिछिया थाना प्रभारी प्रियंका पाठक को उस समय राहत मिली जब आटो में लूट करने वाली तीनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया। खानाबदोश महिलाओं ने 3 मई के दिन बिछिया थाना क्षेत्र में आटो से जा रही महिला के पर्स से 1 लाख रुपये की लूट कर चंपत हो गई थी। जिसकी शिकायत पर शहर एसपी के निर्देशन पर बिछिया थाना प्रभारी ने अपराध दर्ज कर लुटेरियों की तलास में मुखबिरों का जाल बिछा दिया। शुक्रवार के दिन एक आटो चालक ने थाना प्रभारी बिछिया के मोबाइल की घंटी खनखना दी और बताया कि लुटेरी महिलायें पुलिस लाइन चौराहे के एक ठेले के पास खड़ी होकर समोसा खा रही हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बिछिया पुलिस पार्टी के साथ मौके पर जा पहुंची और तीनो को पकड़ थाना ले गई। पकड़ी गई महिलाओं की पहचान गोल्डी बाई पति आशीष सिंह गौंड 40 वर्ष, काजल पति राज सिंह गौंड 25 वर्ष दोनो निवासी झोपड़पट्टी करछना जिला प्रयागराज यूपी एवं बबिता लोंडे पति इंदल लोंडे 35 वर्ष निवासी सिवनी मप्र के रूप में की गई।
1 लाख की लूट कर छोड़ दी थी रीवा
खानाबदोश लुटेरी महिलाओं ने लूट की वारदात को अंजाम 3 मई के दिन दिया था। चोरहटा थाना क्षेत्र के खड्डा निवासी सुधा चतुर्वेदी पति राजमणि चतुर्वेदी घटना के दिन करहिया स्थित बैंक से 1 लाख रूपये निकाली और आटो में सवार होकर जिला अस्पताल बिछिया आ रही थी। तभी प्रकाश चौराहे के पास शिकार के लिए घात लगा कर खड़ी लुटेरी महिलाओं की नजर आटो में पड़ी जिसमें एक महिला सवार है और हाथ में बैग लिये हुई है। आटो में तीनो लुटेरी महिलायें चढ़ गई और प्रकाश चौराहा से जिला अस्पताल के बीच महिला के बैग से 1 लाख रूपये पार कर दिये। लूट को अंजाम देने के बाद तीनो लुटेरी रीवा छोड़ कर चंपत हो गई। बताया गया कि परसों से ही लुटेरी महिलायें लौट कर रीवा आई थी। शुक्रवार के दिन शिकार की तलास में खड़ी पुलिस लाइन चौराहे से पकड़ी गई।
पुलिस ने जब्त किये 17 हजार रूपये, डेढ़ साल के बच्चे साथ लुटेरियों को भेजा जेल
तीनो महिलाओं को थाना में ले जाकर बिछिया थाना प्रभारी ने सघन पूछतांछ की। पूछतांछ में महिलाओं से पुलिस के हाथ 17 हजार रूपये मिले जो वह अपने ही शरीर में छुपाये हुये थे। लूट की वारदात को महिलाओं ने स्वीकार किया। तो महिला थाना प्रभारी ने तीनो पर अपराध पंजीबद्ध करते हुये न्यायालय में पेश कर दिया। जहां से तीनो का जेल वारंट बन गया। तीनो महिलाओं के साथ ही पकड़ी गई खाना बदोश काजल सिंह का डेढ़ वर्ष का बच्चा भी सलाखों के पीछे चला गया।
लुुटेरी महिलाओं के पता को लेकर पुलिस संशय में
पूछतांछ के दौरान लुटेरी महिलाओं ने थाना प्रभारी बिछिया को खूब छकाया। कभी कहीं का पता बताती तो कभी कहीं का। मजे की बात तो यह है कि लुटेरी बबिता लोंडे पति इंदल लोंडे 35 वर्ष थाना प्रभारी को पता बताने में नागपुर और सिवनी के बीच गुमराह करती रह गई। बताया जाता है कि पुलिस ने तीनो के पते की तस्दीक करने के लिए संबंधित थानों से जानकारी भी मांगी। लेकिन लुटेरियों के जेल जाते तक संबंधित थानो से कोई जबाव लौट कर नहीं मिला।
No comments
Post a Comment