सरेराह युवकों के बीच चला राड व चाकू, खून से लथपथ होकर गिरे दो युवक, मची अफरा तफरी

Monday, 5 June 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा. सरेराह युवकों के बीच राड व चाकू चल गया जिसमें दो युवक घायल हुए है। एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसको पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया। मारपीट में घायल आरोपी को पुलिस थाने ले आई, जिससे घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है।

चोरहटा थाने के जुड़मनिया गांव निवासी यादवेन्द्र सिंह 25 वर्ष का रविवार सांयकाल करहिया मंडी के पास अपने दोस्तों से ही विवाद हो गया था। युवक अपने दो परिचित राहुल तिवारी व दिलीप कुशवाहा के साथ वहां खडा था, तभी किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

यादवेन्द्र व राहुल तिवारी के बीच हुआ यह विवाद इतना बढ़ा कि एक दूसरे पर लाठी-डंडे लेेकर टूट पड़े। इस दौरान तीसरे युवक दिलीप कुशवाहा व राहुल तिवारी ने मिलकर राड-चाकू से कई वर किए, जिससे वह खून से लथपथ हालत में वहीं गिर पड़ा। घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। युवक के सिर में गंभीर चोट आई थी।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक अचेत हालत में पड़ा था जिसको तत्काल एसजीएमएच में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मारपीट में राहुल तिवारी को भी चोटे आई है जिसको अभिरक्षा में लेकर पुलिस इलाज के लिए अस्पताल लेकर आई। विवाद की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई। थाना प्रभारी अवनीश पाण्डेय ने बताया कि युवक को अभी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved