लड़खड़ाते हुए सुबह युवक ने लोगों से मांगा पानी, लेकिन पानी पीने से पहले ही हो गई उसकी मौत

Monday, 5 June 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा. लड़खड़ाते हुए युवक सुबह आया और लोगों से पानी मांगा। पानी पीने से पहले ही उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस को उसका शव बरामद हुआ जिसे बाद में पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। सिविल लाइन थाने के ट्रांसपोर्ट नगर की घटना है। रविवार सुबह करीब पांच बजे युवक यहां लड़खड़ाते हुए पहुंचा, उसकी तबीयत खराब थी और उसने वहां मौजूद लोगों से पीने के लिए पानी मांगा। लोग पानी लेकर आए, लेकिन पीने से पहले ही वह जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। घटना देखकर लोगों के भी होश उड़ गए।

तत्काल पुुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने युवक की पहचान अशोक दाहिया पिता दद्दी निवासी पोड़ी जिला सतना के रूप में हुई। वह अंबे ट्रेवल्स की बस खलासी था और रात में वह समीप ही सोया हुआ था। अचानक उसकी हालत बिगडऩे लगी। जब तक लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही युवक की मौत हो गई। पुलिस की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी हितेन्द्रनाथ शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हृदय गति रुकने से मौत की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

इधर, ट्रक की केबिन से गिरे खलासी की मौत

ट्रक के केबिन से गिरकर खलासी की मौत हो गई। देवीशंकर राव पिता द्वारिका प्रसाद राव 28 वर्ष निवासी पतेरी थाना सिविल लाइन सतना रात में ट्रांसपोर्ट नगर सतना में ट्रक के केबिन के ऊपर सो रहा था। सुबह करीब पांच बजे वह सोकर उठा और अचानक उसका पैर फिसल गया जिससे वह केबिन से नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे एसजीएमएच के लिए रेफर कर दिया। यहां पहुंचने पर सांयकाल युवक की मौत हो गई।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved