ओडिशा के बालासोर रेल हादसे में अब तक 280 लोगों की जा चुकी जान, जानिए कैसे हुआ हादसा

Saturday, 3 June 2023

/ by BM Dwivedi

बालासोर। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम हुए रेल हादसे में अब तक 280 लोगों की जान जा चुकी है। वहीँ 900 लोग ज्यादा घायल हुए हैं। जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। हादसे की भयावहता के बीच सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि तीन ट्रेनें आखिर कैसे टकराईं। अभी तक जो बात सामने आई है उसके मुताबिक पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस डिरेल होकर मालगाड़ी के इंजन पर चढ़ गई और फिर इसकी बोगियों से हावड़ा-बेंगलुरु एक्सप्रेस आकर भिड़ गई। 

कैसे हुआ हादसा 

यह हादसा बालासोर स्टेशन के करीब बहानगा बाजार स्टेशन के पास हआ है।  हादसे के वक्त आउटर लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी। हावड़ा से आ रही कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) जो कि चेन्नई जा रही थी बहानगा बाजार से 300 मीटर पहले डिरेल हुई।  हादसा इतना भयानक था कि कोरोमंडल एक्सप्रेस का ईंजन ही मालगाड़ी पर चढ गया। जोरदार टक्कर से कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन की पीछे वाली बोगियां तीसरे ट्रैक पर जा गिरीं। इसी दौरान इसी ट्रैक पर तेज रफ्तार से आ रही हावड़ा-बेंगलुरु एक्सप्रेस (12864) ट्रैक पर पड़ी कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियों से बहुत तेज गति से टकराईं। 

एक के बाद एक धमाकों जैसी आवाज

स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे का दौरान लगातार तेज आवाजें सुनीं।  एक के बाद एक तेज धमाके जैसी आवाज सुनकर वे लोग मौके पर पहुंचे। वहां जाकर देखा के ट्रेनें डिरेल पड़ी हुई थीं और सामने स्टील-लोहे व अन्य धातु के बेतरतीब टूटे-फूटे ढेर थे। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved