अपने गले का फंदा जिला आबकारी अधिकारी डाल रहे शराब ठेकेदारों पर

Sunday, 4 June 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा. निष्पादन प्रक्रिया में आबकारी विभाग की लापरवाही उजागर होने पर उनके गले का फांस बन गई। मामला वाणिज्यकर मंत्रालय भोपाल के प्रमुख सचिव तक पहुंच गया। नौकरी पर तलवार लटकते देख रीवा सहित सतना, उमरिया और सिंगरौली जिले के आबकारी अधिकारी अपने गले का फंदा शराब ठेकेदारों के गले पर डाल रहे। वहीं दूसरी ओर सफेदपोश शराब कारोबारी आबकारी विभाग में हुए भ्रष्ट्राचार की दलदल में गोते लगाना शुरु कर दिया है। मजे की बात तो यह है कि मौका पाते ही सफेदपोश शराब कारोबारी पूर्व विधायक का मुखौटा लगा कर वाणिज्यकर मंत्रालय के प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी के पास जा पहुंचा और रीवा, सतना, उमरिया तथा सिंगरौली जिले में पदस्थ जिला आबकारी अधिकारियों के करतूतों का पुलिंदा खोल कर रख दिया। बताया जाता है कि पीएस ने पूर्व विधायक का मुखौटा लगा कर पहुंचे शराब कारोबारी की बातों को अपने संज्ञान में ले लिया है। इस बात की खबर जैसे ही रीवा, सतना, सिंगरौली और उमरिया जिले के जिला आबकारी अधिकारियों को लगी तो अपने गले में पडऩे वाले फंदे को बचाने के लिए शराब कारोबारियों के गलों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। 

कलेक्टर ने ने किया जवाब तलब 
जिला आबकारी अधिकारियों की करतूत का फंडाफोड होते ही प्रदेश में तहलका मच गया। रीवा कलेक्टर ने तत्काल अपने संज्ञान में लेकर जिला आबकारी अधिकारी को तलब किया और कई बिंदुओ पर चर्चा करते हुये जवाब मांगा है। इस बात की जानकारी सफेदपोश शराब कारोबारी को लगी जो अलग-अलग मुखौटे से रीवा एंव अनूपपुर जिले की शराब दुकानों से निकली मलाई का स्वाद चख चुका है। जिले का ठेका चलाने वाला सफेदपोश शराब कारोबारी वर्ष 2023-24 के निष्पादन प्रक्रिया में एक समूह पर सिमट कर रह गया। पूरे जिले में फिर से अपना राज कायम करने के लिए समाचार पत्र से उजागर हुई जिला आबकारी अधिकारियों की करतूतों को पीएस के सामने रख शतरंज की चाल चल दी।


कभी निलंबन की गिर सकती है गाज
आबकारी विभाग में इस बात को लेकर भय सता रहा है कि जिला आबकारी अधिकारियों पर कभी निलंबन की गाज गिर सकती है। संभाग का एक अधिकारी तो ऐसा है जो सुरा की चुस्की लेते हुये अपने किये का पछतावा करते हुये निलबंन आदेश का इंतजार कर रहा है। गौरतलब है कि 1 मई 23 को समाचार पत्र ने रीवा संभाग में आने वाले सतना, उमरिया, सिंगरौली और रीवा जिला आबकारी कार्यालय में जिला आबकारी अधिकारियों की करतूत को उजागर किया था। जिसमें जिला आबकारी अधिकारियों द्वारा लगभग 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की बैंक गारंटी का फर्जीवाड़ा किया गया था। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved