रीवा। वायु सेना में पदस्थ रहे नईगढ़ी के बंधवा भाईबांट गांव के निवासी लवकेश सिंह का निधन हो गया है। दिल्ली में पदस्थ रहते एक दुर्घटना में उनका तीन जून को निधन हुआ, जहां से उनका पार्थिव शरीर गृह ग्राम लाया गया। इस दौरान प्रयागराज से वायुसेना के अधिकारी और जवानों की टुुकड़ी भी पहुंची और सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराया गया।
Also Read:पुलिस विभाग ने शुरु किया खुद का पेट्रोल पंप, जानियों क्यों उमड़ रही ग्राहकों की भीड़
नईगढ़ी के बंधवा भाईबांट गांव में हुआ अंतिम संस्कार
इस दौरान स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए। वायु सेना के जवान लवकेश सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही उनके पिता नागेन्द्र सिंह एवं परिवार के अन्य लोगों का ढाढ़स बंधाया। लवलेश दो भाई हैं। बड़े भाई विकास सिंह भी एयरफोर्स में हैं वह इनदिनों गुवाहाटी में पदस्थ हैं। गांव में इस तरह नौजवान की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना से हर कोई दुखी है। देर रात तक परिवार के लोगों को सांत्वना दी जाती रही।
No comments
Post a Comment