रीवा. गांव में रह कर किसानी में माता-पिता का हाथ बटाने और बिना कोचिंग के बोर्ड परीक्षा में अव्वल नबंर लाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए रायपुर कर्चुलियान जनपद के ग्राम पंचायत उमरी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उमरी सहित पलिया 350, पलिया 351, देवगांव एवं महुली ग्राम में रहने वाले छात्र-छत्राऐं शामिल रहें। कार्यक्रम का आयोजन जनपद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 के जनपद सदस्य शैलेंद्र सिंह पटेल एंव यूनिट फस्ट विकास विद्यालय के संचालक डॉ. उग्रसेन पटेल द्वारा किया गया। जिसमें कक्षा 8, 10 एवं 12 बोर्ड की परीक्षा में शामिल उन छात्र-छात्राओं को किया गया जो 75 प्रतिशत एंव उससे ज्यादा अंक लाकर एक ओर जहां विद्यालय का नाम रोशन किये वहीं दूसरी ओर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। उक्त प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे ऊर्जा परमाणु विभाग हैदराबाद के सेवा निवृत वैज्ञानिक यमुना पटेल एंव विशिष्ट अतिथि रहे डॉ. राकेश पटेल द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य शैलेंद्र सिंह पटेल द्वारा करते हुये मुख्य अतिथि सेनि. वैज्ञानिक यमुना पटेल को शाल, श्रीफल के साथ मैडल देकर मंच में सम्मानित किया गया। मंच का संचालन अधिवक्ता राजेंद्र पटेल द्वारा किया गया।
इन बच्चों को किया गया सम्मानित
सम्मान समारोह में 12 बोर्ड की परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र प्रिंस सोनी एंव छात्रा अंकिता सोनी को पुरूष्कार दिया गया। इसी प्रकार 10 बोर्ड 93 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र पुष्पराज पटेल , 88 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र आर्यन तिवारी एवं 86 प्रतिशत अंक लाने वाली छात्रा भावना शुक्ला को पुरूष्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही 8 बोर्ड परीक्षा में 86 प्रतिशत अंक लाने वाली छात्रा मानसी दुबे, 86 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र अखिलेश साकेत के साथ ही 85 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र अभिषेक वर्मा को पुस्कृत कर सम्मानित किया गया। इनके साथ ही कार्यक्रम में सुपर विकास विद्यालय उमरी, शा.उ.मा. विद्यालय उमरी तथा बाणगंगा विद्यालय रायपुर कर्चुलियान के छात्र रूचि पटेल 81 प्रतिशत, नवीन दुबे 78 प्रतिशत, आंचल विश्वकर्मा 77 प्रतिशत, शिवराज यादव 82 प्रतिशत, सौरभ अग्निहोत्री 86 प्रतिशत, सुुमित साकेत 83 प्रतिशत, आंचल रजक 85 प्रतिशत, प्रियांसी साकेत 77 प्रतिशत, शेजल तिवारी एंव पलक तिवारी 79 प्रतिशत को भी सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर कार्यक्रम उपस्थित मुख्य अतिथि एंव रायपुर कर्चुलियान के जनपद सीईओ प्रदीप दुबे के साथ विशिष्ट अतिथि डॉ. राकेश पटेल, दिनेश पटेल ओबीसी, पुष्पेंद्र सिंह, दिनेश डायमंड, दीप नारायण पटेल, दयाशंकर सोनी आदि लोगों ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
No comments
Post a Comment