रीवा. इस साल भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा रीवा नगर में नहीं निकाली जाएगी। लक्ष्मणबाग मंदिर के प्रधान पुजारी हरिवशाचार्य महाराज के ब्रह्मलीन होने के कारण यह निर्णय रीवा किला में पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह की मौजूदगी में पुजारियों व प्रबुद्धजनों ने सर्वसम्मति से लिया है। बैठक के दौरान दो मिनट का मौन रखकर गुरु हरिवंशाचार्य महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही उनके व्यक्तित्व पर चर्चा भी की गई। बैठक में प्रमुख रूप से आचार्य दीनानाथ शास्त्री, आचार्य बाला व्यंकटेश शास्त्री, डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी, अलका तिवारी, बीनू मिश्रा, रविशंकर मिश्रा, प्रमोद सिंह, विक्रम सिंह, महामृत्युंज के स्वामी सरस्वती महाराज, राकेश सिंह, विजेन्द्र सिंह, शिवकुमार वर्मा, गुलाम अहम, सोहन सिंह सहित तमाम विद्वान एवं साधु संत मौजूद रहे।
लक्ष्मणबाग में भगवान के होंगे दर्शन
भागवान जगन्नाथ की रथयात्रा तो नहीं निकाली जाएगी लेकिन श्रद्धालुजन लक्ष्मण बाग मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन लाभ प्राप्त करें। बैठक दौरान ही शहर के भक्तों से यह अपील की गई है। बता दें कि अभी भगवान जगन्नाथ बीमार चल रहे हैं, लेकिन उनके स्वस्थ्य होतेे ही लक्षमण बाग मंदिर में भगवान का दर्शन होगा। पुजारियों ने कहा कि भक्तों को निरास होने की जरूरत नहीं है।
No comments
Post a Comment