इस खूबसूरत लड़की की मसल्स को देख हो जाएंगे हैरान, इंटरनेट पर मचा रही सनसनी

Friday, 2 June 2023

/ by BM Dwivedi


आपने खूबसूरत लड़कियां तो खूब देखी होगी, लेकिन आज जिस लड़की की बात कर रहे हैं उसे आप देखते ही रह जायेंगे। क्योंकि यह लड़की बेहद खूबसूरत तो है ही साथ ही इसका गठीला बदन भी है। पहले आपने किसी खूबसूरत लड़की को बॉडीबिल्डिंग बनाते हुए शायद ही देखा होगा। यदि नहीं देखा तो वायरल होने वाले इन तस्वीरों को देखिये। जिसमें एक महिला बॉडीबिल्डर अपने गठीले शरीर का साथ बेहद खूबसरत दिख रही है। 

जर्मनी की रहने वाली यह महिला बॉडीबिल्डर जेसिका सेस्ट्रेम (Germany's female bodybuilder Jessica Sestrem) महज 14 साल की उम्र से वेटलिफ्टिंग कर रही है। दरअसल वह अपने शरीर को मजबूत बनना चाहती थी और हमेशा एथलेटिक शरीर को सुंदर देखती थी। इस बॉडीबिल्डर का कहना है कि पुरुष उसकी मांसपेशियों से बहुत पसंद करते हैं। 

जर्मनी की ये महिला बॉडीबिल्डर जेसिका सेस्ट्रेम एक सर्टिफाइड पर्सनल ट्रेनर और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस प्रोफेशनल (International Federation of Bodybuilding and Fitness Professionals) हैं। जेसिका सोशल अक्सर इंस्टाग्राम पर वर्कआउट, आर्म रेसलिंग, फ्लेक्सिंग के वीडियो अपलोड करती हैं।



No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved