जिला आबकारी कार्यालय में छाई मायूसी, कलेक्टर ने किया तलब, खोज रहे बचाव का रास्ता, जानिये पूरा मामला

Saturday, 3 June 2023

/ by BM Dwivedi

 

वीरेन्द्र सिंह सेंगर, बबली

रीवा. वर्ष 2023-24 के शराब दुकान निष्पादन में बैंक गारंटी को लेकर हुए खुलासे में जिला आबकारी कार्यालय में सन्नाटा पसर गया। जिला आबकारी अधिकारी का चेहरा लटक गया। मायूस नजरें एक दूसरे की ओर देख बचाव का रास्ता खोज रही है। लेकिन चारो ओर अंधेरा ही दिखाई दे रहा है। आने वाले समय में बलि का बकरा कौन बनेगा यह कहा नहीं जा सकता। लेकिन जिला आबकारी कार्यालय से जो बात निकल कर सामने आई है उससे इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता यदि निष्पक्ष जांच हुई तो जिला आबकारी अधिकारी से लेकर कई शराब ठेकेदार लपेटे में फंसेगे। बताते चले कि विभागीय सूत्रों से बड़ी खबर निकल कर आ रही है। यदि बात सच हुई प्रदेश स्तर पर तहलका मच जायेगा। बताया जा रहा है कि रीवा, सतना और उमरिया जिले के शराब ठेकेदारों ने आबकारी विभाग में दी गई बैंक गारंटी में बड़ा खेला कर दिया है। संभागीय स्तर पर देखा जाये तो 10 करोड़ रूपये से ऊपर का शराब ठेकेदारों द्वारा फर्जीवाड़ा किया जाना बताया जा रहा है। रीवा जिले से ही 8 करोड़ 68 लाख 79 हजार रूपये से ज्यादा की बैंक गारंटी में खेला हुआ है। जिसमें से जिले के सात समूहों के नाम सामने आ रहे है। सूत्र बताते हैं कि इन शराब ठेकेदारों के रिश्तेदार मोरवा के एक बैंक में है जिनके सहयोग से उक्त बैंक की गारंटी बनवा कर आबकारी विभाग में जमा की गई है। यही हाल सतना एवं उमरिया जिले का है, जहां मोरवा के ही बैंक से बैंक गारंटी बनवा कर आबकारी विभाग में बतौर अमानत के रूप में जमा की गई है।

Also Readशराब ठेकेदारों ने आबकारी विभाग की आंखो में झोंकी धूल, गले की फांस बन गई बैंक गारंटी

सतना, उमरिया और बैढऩ के डीईओ के चेहरे पर उड़ रही हवाईयां

रीवा आबकारी कार्यालय के साथ ही सतना, उमरिया और बैढऩ जिले के जिला आबकारी अधिकारियों के चेहरे पर हवाईयां उड़ रही। खबर से प्रकाशन के बाद जिला आबकारी अधिकारियों के होश उड़ गये। सभी अपने बचाव के रास्ते तलास रहे है, लेकिन कहीं से बचाव की गली नजर नहीं आ रही है। सूत्रों ने बताया कि उमरिया जिले के नौरोजाबाद समूह, बैढऩ जिले के चटका समूह और सतना जिले के रेलवे स्टेशन समूह के शराब ठेकेदारों ने बैंक गारंटी में खेला कर दिया। 

Also Readइस खूबसूरत लड़की की मसल्स को देख हो जाएंगे हैरान, इंटरनेट पर मचा रही सनसनी

कलेक्टर से लेकर पीएस तक का सताने लगा भय

समाचार पत्र में प्रकाशित खबर को रीवा कलेक्टर ने अपने संज्ञान में ले लिया है। सूत्र बताते हैं कि शुक्रवार को कलेक्टर रीवा ने जिला आबकारी अधिकारी को अपने कार्यालय में तलब किया है। दोनो के बीच क्या बाते हुई यह तो आने वाले समय में निकल कर सामने आयेगा। लेकिन यह तय माना जा रहा है कि जिला आबकारी कार्यालय में इन दिनो कलेक्टर रीवा ही नहीं आबकारी मुख्यालय ग्वालियर से लेकर वित्त मंत्रालय के पीएस तक का भय सता रहा है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved