वाहन चोर बस्ती में शहर एसपी की दबिश, नजारा देख दंग रह गई पुलिस, कबाड़ में मिली गाड़ियां

Friday, 2 June 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा. शहर में आये दिन बाइक चोरी की घटनायें होती है। कभी-कभी तो चोर फोर व्हीलर वाहन में भी हाथ मार देते है। पुलिस ऐसे स्थान का पतासाजी कर रही थी जहां चोरी के वाहनों को गला दिया जाता है। शहर एसपी शिवाली चतुर्वेदी का यह प्रयास बुधवार की रात आंशिक रूप से सफल रहा। वाहन तो कई मिले लेकिन वाहनों को काटने वाला गिरोह पुलिस की चंगुल से दूर रहा। 

Also Readशराब ठेकेदारों ने आबकारी विभाग की आंखो में झोंका धूल, गले की फांस बन गई बैंक गारंटी

मुखबिर की सूचना पर दबिश

मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर शहर एसपी शिवाली चतुर्वेदी ने कोतवाली क्षेत्र के रतहरा स्थित तिवारी होटल के बने पीएम आवास के हरिजन बस्ती में दबिश दी। इस दौरान जो नजारा वहां देखने को मिला पुलिस भी दंग रह गई। टू व्हीलर और फोर व्हीलर के जबरदस्त स्टॉक मिला जिसे कबाडिय़ों ने कलपुर्जे के रूप में रूपातंरण कर रखा था। कहीं इंजन पड़ा मिला तो कहीं टायर सहित वाहनो के अन्य पार्टस। 

Also Readनईगढ़ी मुंशी के साथ इश्कबाजी का आरोप लगवाने वाले के खिलाफ महिला ने की दुष्कर्म की शिकायत, सामने आई नहीं कहानी

बड़ी संख्या में वाहन बरामद

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कबाडिय़ों द्वारा लगभग 40 से ज्यादा टू व्हीलर और लगभग आधा दर्जन से ज्यादा फोर व्हीलर को छोटे-छोटे भागों में विभाजित कर रखे हुये थे। जिनको पुलिस ने समेट कर बड़े वाहन में भर कोतवाली में लाकर रख लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाहनों को काटने वाले कबाडिय़ों को चिन्हित कर लिया गया है। जिनकी सरगरमी से तलाश की जा रही है। उनके हाथ लगने के बाद ही इस बात का खुलासा होगा कि किन-किन चोरों से वाहनों को खरीदा गया है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved