वीरेन्द्र सिंह सेंगर, बबली
रीवा. कलेक्टर द्वारा लगातार राजस्व विभाग पर कार्रवाही करने के बावजूद भी राजस्व अमले में सुधार नहीं आ रहा है। नियम कानून को ताक में रख कर अपनी मनमानी करने में उतारू रहते हैं। सिरमौर तहसील में पदस्थ राजस्व निरीक्षक सोनई प्रसाद प्रजापति की कहानी भी अजीबो-गरीब है आश्चर्य की बात तो यह है ऐसे लापरवाह राजस्व निरीक्षक पर कलेक्टर की नजर नहीं पड़ रही है। जिसके विरूद्ध आये दिन सिरमौर तहसील में शिकायतें आती है। शुक्रवार की शाम सिरमौर तहसील के ग्राम पंचायत डेल्ही अंर्तगत नकटा मौजा में चली गोली का मुख्य कारण आरआई सोनई प्रसाद प्रजापति और उसके अधीनस्थ पटवारी योगेश शर्मा को बताया जाता है। इन दोनो की लापरवाही का नतीजा यह निकला अतिक्रमण हटाने पहुंया जेसीबी चालक बाबूलाल विश्वकर्मा पिता हीरालाल विश्वकर्मा निवासी ग्राम चोरगड़ी थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी गोली का शिकार हो गया। गनीमत रही कि आरोपी सेनि. फौजी चंद्रमौल शुक्ला पिता धामा प्रसाद शुक्ला निवासी नगटा हत्या करने के उद्देश्य से गोली नहीं चलाई नहीं तो कहा जाता है कि फौजी का निशाना नहीं चूकता। आरोपी सेनि. फौजी के द्वारा 12 बोर बंदूक से चलाई गई गोली का छर्रा जेसीबी चालक के सिर पर कान के ऊपर जा धंसा। गोली चलने की आवाज सुनकर आरआई और पटवारी ऐसे भागे कि लौट कर फिर पीछे नहीं देखे। गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया। वहीं दूसरी ओर सेनि. फौजी बंदूक को घर में रख कर फरार हो गया। ग्राम पंचायत डेल्ही के सरपंच ओम प्रकाश तिवारी पिता सनत कुमार तिवारी की शिकायत पर बैकुंठपुर पुलिस ने आरोपी सेनि. फौजी के विरुद्ध हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया।
थाना के एएसआई ने आरआई को किया था मना, पुलिस बल की बताई थी कमी
शासकीय जमीन पर जब भी प्रशासन अतिक्रमण हटाने जाता है तो सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की मदद लेता है। लेकिन यहां ऐसा नहीं था आरआई साहब इतने उतावले थे कि सिरमौर तहसीलदार द्वारा राजस्व प्रकरण क्रमांक 01/अ 68/2023-24 पर दो माह पूर्व 20 अप्रैल 23 को दिये गए आदेश पर 16 जून की शाम को ही अतिक्रमण हटाने के लिए तारीख का शुभ मुहूर्त बनाये हुये थे। अतिक्रमण हटाने के लिए बैकुंठपुर थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक संतोष तिवारी को फोन पर फोन करते रहे और एएसआई द्वारा आरआई सोनई प्रसाद प्रजापति को बार-बार यही कह कर अतिक्रमण हटाने के लिए जाने से इंकार किया जाता रहा कि पुलिस बल नहीं है। थाना सहित जिले का पुलिस बल चुनाव डियूटी में बाहर गया हुआ है। एएसआई संतोष तिवारी के मना करने के बावजूद भी बिना पुलिस सुरक्षा के आरआई, पटवारी और सरपंच सेनि. फौजी के घर के सामने स्थित शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने जेसीबी लेकर जा पहुंचे। और पुलिस बल न होने का फायदा उठाते हुये सेनि. फौजी ने अतिक्रमण हटाने गये दस्ते पर अपने लाईसेंसी बंदूक से फायर झोंक दिया। जिससे जेबीसी चालक घायल हो गया।
शासकीय भूमि में सेनि. फौजी ने लगा रखा था बगीचा
मिली जानकारी के अनुसार नगटा गांव के आराजी नबंर 140/1/3/2 रकवा 0.016 में सेनि. फौजी ने बगीचा तैयार कर रखा था। बकायदा बाड़ी लगाकर उसके अंदर सागौन और चंदन के पेड़ तैयार किया था। उक्त आराजी से डेल्ही-नगटा मार्ग प्रस्तावित था। लेकिन आरोपी वहां से सड़क नही निकलने दे रहा था। जिसका विधिवत तहसील न्यायालय में प्रकरण चला और तहसील से 20 अप्रैल को अतिक्रमण हटाये जाने का आदेश जारी हो गया था। जिस पर दो माह बाद आरआई, पटवारी और सरपंच जेसीबी लेकर ग्राम नकटा पहुंचे और गोली चलने की वारदात हो गई।
क्या कहते है जिम्मेदार अधिकारी...
आरआई द्वारा बैकुंठपुर पुलिस को सूचना दी गई थी। सूचना पर पुलिस आ रही थी। लेकिन आरआई अपनी टीम लेकर पहले पहुंच गये और अतिक्रमण हटाने लगे। तभी आरोपी ने गोली चला दी और पुलिस पीछे ही रह गई। आरआई को नोटिस भेजी जा रही है।
भारती मरावी, एसडीएम सिरमौर
शुक्रवार की सुबह लगभग दस बजे आरआई आये थे और नगटा गांव में अतिक्रमण हटाने चलने के लिए कहा था। तो मैने बताया कि मुझे लू लगी हुई है और पुलिस फोर्स कुछ व्हीआईपी ड्यूटी पर गया और कुछ क्षेत्र में निकल गये है। शनिवार के लिए समय रख लीजिये। शनिवार को पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था हो जायेगी। इतना सुनकर वह चले गये और मैं आगजनी क्रमांक 20 की जांच पर चला गया। शाम को आरआई और सरपंच का फिर से फोन आया और नगटा गांव अतिक्रमण हटाने के लिए बुलाया। मैंने फिर से उनको पुलिस बल न होने और शनिवार के दिन अतिक्रमण हटाने के लिए बोला। लेकिन वो मेरी बात नहीं मानें और थोड़ी ही देर में खबर में मिली कि गोली चल गई। जिसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही एसडीओपी सिरमौर और टीआई बैकुंठपुर सहित पुलिस बल आ गया और आरोपी के घर में दबिस दी। आरोपी फरार हो गया था एसडीओपी सिरमौर ने उसके घर से बंदूक को अपने कब्जे में लेकर जब्ती कार्रवाही के लिए टीआई बैकुंठपुर को दे दी।
संतोष कुमार तिवारी, एएसआई बैकुंठपुर थाना
No comments
Post a Comment