ससुराल जाने से पहले दुल्हन ने बारातियों के सामने रखी ये शर्त, शपथ लेने के बाद ही हुई विदाई, हो रही तारीफ

Monday, 5 June 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा। शहर के पडऱा मोहल्ले में बारात विदाई से पहले लड़की ने पति और ससुराल वालों से नशा छोडऩे की शर्त रख दी। सभी ने कहा कि वह आज से नशे का त्याग कर देंगे। इस पर लड़की ने वर-कन्या दोनों पक्षों को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई और फिर ससुराल के लिए रवाना हुई। नशे के खिलाफ इस तरह के प्रयास की सराहना हो रही है। विवाह के पहले से ही शहर के पडऱा में रहने वाली वसुंधरा नशा मुक्ति के लिए जागरुकता अभियानों से जुड़ी रही हैं। उनके पिता सुजीत द्विवेदी करीब २० वर्ष से नशामुक्ति का आंदोलन विभिन्न तरीकों से चला रहे हैं। लोगों तक उनकी बात पहुंचे इसलिए उन्होंने कपड़ों का त्याग कर दिया है। हर मौसम में वह एक धोती लपेटकर ही जीवन निर्वहन कर रहे हैं ताकि युवाओं में इस बात का संदेश जाए कि नशे के खिलाफ वह खुद को तपा रहे हैं। वसुंधरा ने बताया कि उनके पिता ने जिस तरह से त्याग नशामुक्ति आंदोलन के लिए किया है। उसमें सबकी भागीदारी जरूरी है। इसलिए विवाह के पहले भी यही शर्त थी कि ऐसे परिवार में जाएंगी जहां पर नशे का कोई प्रभाव नहीं हो। पति कृष्णकांत तिवारी निवासी पहरखा ने पहले ही यह बात स्वीकार कर ली थी लेकिन अब उनके घर के अन्य सदस्यों ने भी शपथ ले ली है कि वह नशा नहीं करेंगे और दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे। 
Also Read:सरेराह युवकों के बीच चला राड व चाकू, खून से लथपथ होकर गिरे दो युवक, मची अफरा तफरी

हमारी पीढिय़ां सुरक्षित रहेंगी
लड़की के पिता सुजीत द्विवेदी ने बताया कि वह वर्षों से युवाओं को बता रहे हैं कि एक व्यक्ति के नशा करने से कई परिवार प्रभावित होते हैं। अब बेटी ने आगे आकर नशा मुक्ति का संकल्प जिस तरह से बारात और घरात पक्ष के लोगों को दिलवाया है और हर कोई इस संकल्प का पालन करने का वचन दिया है। इससे यह सुखद संदेश जाएगा कि युवा वर्ग अब नशे के खिलाफ आगे आ रही है, हमारी पीढिय़ां सुरक्षित रहेंगी।
Also Read:लड़खड़ाते हुए सुबह युवक ने लोगों से मांगा पानी, लेकिन पानी पीने से पहले ही हो गई उसकी मौत

अभियान को बढ़ाने की मिल गई सीख 
बारात विदाई के समय नशामुक्ति का संकल्प लेने वाले बारात पक्ष के लोगों ने कहा कि इस लड़की ने बड़ी सीख दी है। वर्षों से जो लोग नशा करते आ रहे थी, सरल तरीके से शुभ अवसर पर उन्होंने नशा छोडऩे का संकल्प लिया है। कई लोगों ने कहा कि इसके पहले भी लोग नशा छोडऩे के लिए कहते रहे लेकिन असर नहीं हो रहा था, स्वयं इस अभियान को बढ़ाने की सीख मिल गई। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved