पिता की हत्या में बेटी गिरफ्तार, दो साल तक सबको करती रही गुमराह, जानिए किस लालच में ली थी जान

Sunday, 9 July 2023

/ by BM Dwivedi

 


रीवा. मध्यप्रदेश के रीवा में दो साल पूर्व हुई वृद्ध की हत्या में पुलिस ने बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने रुपए की लालच में आकर पिता की हत्या कराई और दो साल तक अभी को गुमराह करती रही। पुलिस अब बेटी से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक पुजारी ने वृद्ध की जमीन में मंदिर निर्माण करवाने के लिए उसे 6 लाख रुपए दिए थे, जो उसकी मौत का कारण बन गए। रुपए उसने बेटी के खाते में जमा करा दिए थे, जिसे लौटाने से बेटी ने इनकार कर दिया था। पुजारी ने जब रुपए वापस लेने आया तो युवती ने उसे रुपए देने से मना कर दिया और बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी दी। जिसके बाद  युवती ने पुजारी के साथ पिता की हत्या के बदले में 6 लाख रुपए लौटाने का सौदा किया। जिसके लिए पुजारी राजी हो गया और अपने साथियों के साथ मिलकर वृद्ध की हत्या कर दी। लेकिन हत्या के बाद भी युवती ने पुजारी को रुपए नहीं लौटाए। 

Also Readसीधी के बाद रीवा में अमानवीय कृत्य का वीडियो वायरल, मारपीट कर पहनाई चप्पलों की माला और गांव में घुमाया

दो साल तक युवती इस अपराध को छिपाने में कामयाब रही और किसी को भनक तक नहीं लगाने दी। लेकिन यूपी के बांदा में पकड़े गए इस मामले के संदेहियों ने घटना के संबंध में खुलासा करते हुए वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्या करने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अब हत्या की साजिश रचने वाली बेटी भी सलाखों के पीछे पहुंच गई है।

Also Readकिसान के साथ अभद्रता: अर्द्धनग्न हालत में उठा लाई पुलिस, बेटी से की अभद्रता, जानिए पूरा मामला

बैंक खाता होगा सीज 
वारदात की मास्टर माइंड युवती का बैंक खाता खंगालने के लिए पुलिस सतना पहुंच गई है।  खाते में मौजूद रकम को सीज किया जाएगा। हत्या का कारण बने 6 लाख रुपए पुलिस बरामद करने की कोशिश कर रही है। 

Also Readदूल्हे का सेहरा सहित दूल्हन के जेवर व एक लाख रुपए नकद लेकर फरार हुए बदमाश, कुछ दिन पहले ही हुई थी शादी

थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी
बतादें कि चोरहटा थाने के मकरवट गांव निवासी श्यामराज तिवारी पिता रामलाल तिवारी जुलाई 2021 में गायब हो गए थे। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस ने बेटी प्रियंका तिवारी निवासी मकरवट को गिरफ्तार किया है, जिसने पुजारी के जरिये अपने पिता की हत्या कराई थी।


कब्र से बाहर निकला वृद्ध का कंकाल, होगा डीएनए टेस्ट 
वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी वृद्ध को गंगा स्नान कराने के बहाने साथ ले गए। इसके बाद शहडोल जिले के गोहपारु थाना क्षेत्र में स्थित जंगल में आरोपियों ने वृद्ध को पहले शराब पिलाई और फिर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को वहीं फेंक दिया। गोहपारु थाने की पुलिस ने दो साल पहले लावारिस मानकर उक्त शव को दफन करवा दिया था। वारदात के खुलासे के बाद पुलिस ने कब्र खुदवाकर कंकाल को बाहर निकलवाया। जिसकी मदद से अब डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved