Also Read: सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनसंख्या में अनुपात में जोड़े जायेंगे महिलाओं के नाम
चोर रात बाउंड्री कूदकर घर के अंदर दाखिल हुए। इस दौरान चोरों ने कमरों का ताला तोड़ा। पीड़ित के घर में कुछ दिन पूर्व शादी हुई थी, जिसमें दूल्हे का सेहरा सहित दूल्हन के जेवर रखे हुए थे। अलमारी तोड़कर चोर उसमें दूल्हन के जेवर सहित एक लाख रुपए उठा ले गए। चोरों ने दूल्हे का सेहरा तक नहीं छोड़ा और उसमें भी ले गए। सुबह पीड़ित परिवार को घटना की जानकारी हुई।
सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का चेक किया, तो उसमें वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी कैद हुए हैं। हालांकि वे अपना चेहरा ढके हुए थे जिससे आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। बेखौफ चोरों ने रात्रि गश्त को चुनौती देते हुए इस घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हेा गए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं संदेहियों की पुलिस तलाश कर रही है।
No comments
Post a Comment