रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज में बनेगा ग्लोबल स्किल पार्क, विद्यार्थियों को मिलेगा विश्व स्तरीय प्रशिक्षण

Sunday, 30 July 2023

/ by BM Dwivedi


रीवा. मध्यप्रदेश के रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज (Engineering College Rewa ) में दो सौ करोड़ रुपए की लागत से ग्लोबल स्किल पार्क का निर्माण होगा और इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा में डीम्ड विश्वविद्यालय की स्थापना होगी।  विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि विकास पर्व के दौरान शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में 417.88 लाख रुपए की लागत से बनने वाले कम्प्यूटर साइंस ब्लाक एवं छात्रावास निर्माण का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने 150 लाख रुपए से निर्मित छह अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण भी किया। विधायक शुक्ल ने कहा कि रीवा में ग्लोबल स्किल पार्क के बन जाने से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त होने लगेगा। कॉलेज में कम्प्यूटर साइंस ब्लाक बनाने वाली निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि जल्द इसका काम आरंभ कर दें।

विधायक ने कहा कि यदि ग्लोबल स्किल पार्क के निर्माण के लिए जगह की कमी पड़ेगी तो कॉलेज से लगी आइटीआइ की जमीन को इससे अंडरपास बनाकर जोड़ दिया जाएगा। कार्यक्रम में नगर निगम के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, सहायक यंत्री मानसी सिंह, प्राचार्य बीके अग्रवाल, आरएन सिंह, वैशाली त्रिपाठी, पार्षद विमला सिंह, प्राध्यापक, नगर निगम के पार्षद व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved