आरपीएफ के सिपाही ने चलती ट्रेन में की फायरिंग, राजस्थान के एएसआई सहित तीन यात्रियों की मौत

Tuesday, 1 August 2023

/ by BM Dwivedi

 

मुंबई. राजस्थान के जयपुर से मुंबई आ रही एक्सप्रेस ट्रेन में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक सिपाही ने सोमवार की भोर में अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इससे आरपीएफ (RPF) के एएसआइ टीकाराम मीणा और तीन यात्रियों की मौत हो गई। अचानक हुई फायरिंग से ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। यह वारदात महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन के पास सुबह करीब 5:20 बजे हुई। इस दौरान ज्यादातर यात्री गहरी नींद में थे। फायरिंग के बाद सिपाही चेतन सिंह चौधरी ने चेन पुलिंग कर बोरीवली स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया। हालांकि वह भागने में सफल नहीं हुआ और उसे जीआरपी ने उसे हथियार सहित पकड़ लिया।

जानकारी के मुताबिक पालघर स्टेशन पार करने के बाद जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस (Jaipur-Mumbai Express) की बी-5 बोगी में अचानक फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई। यात्री भागकर दूसरी बोगियों की ओर जाने लगे। अधिकारियों के मुताबिक अलग-अलग कोच से चार शव मिले हैं। दो शव बी-5, एक पैंट्रीकार और एक बी-1 कोच से बरामद हुए। सभी शवों को बाद में पोस्टमॉर्टम के लिए मुंबई के शताब्दी अस्पताल ले जाया गया। बताया गया है कि मृतक एएसआइ टीकाराम मीणा छह महीने बाद रिटायर होने वाले थे। उनके परिजनों के लिए 25 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की गई है। मारे गए तीन यात्रियों को भी मुआवजा दिया जाएगा।

बच्चों को लेकर ट्रेन से कूद गए यात्री
गोलियों की आवाज सुनकर कुछ यात्री इतना डर गए कि ट्रेन धीमी होने पर बाहर कूद पड़े। जिससे  कई यात्रियों को चलती ट्रेन से कूदने के कारण चोटें आई हैं। महिलायें अपने बच्चों को गोद में लेकर भागीं। उन्हें लगा कि कहीं आरोपी उन पर गोलियां न चलाने लगे।

सवाईमाधोपुर के थे टीकाराम मीणा
फायरिंग में मारे गए एएसआई टीकाराम मीणा राजस्थान के सवाई माधोपुर के रहने वाले थे। तीन यात्रियों में मध्यप्रदेश के भानपुरा (मंदसौर) के कादर बोहरा (48) और जयपुर के असगर अब्बास अली (48) शामिल हैं। तीसरे यात्री की शिनाख्त नहीं हुई है।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved