टीकमगढ़. मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के ओरछा में श्रीरामराजा लोक का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। इस प्रोजेक्ट के पहले चरण में यहां के प्रमुख मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। इसके पश्चात परिसर में काम होगा। पर्यटन विभाग के कार्यपालन यंत्री केके चौरसिया के मुताबिक पहले चरण के लिए मंदिर परिसर के साथ ही रामराजा मंदिर, जानकी मंदिर, पाताली हनुमान मंदिर एवं जुझार सिंह मंदिर के लिए टेंडर जारी हुए हैं। परिसर के लिए 32 करोड़ तो चारों मंदिरों के लिए 16 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया गया है।
बतादें कि 23 जनवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) के साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ओरछा आये थे। इस दौरान बुंदेलखंड क्षेत्र में बनने वाली 6800 करोड़ रुपए की सड़कों और पुलों का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया था। तब गडकरी ने सीएम से कहा था कि ओरछा को लेकर आप आसपास की सड़कों के किनारे योजना तैयार करें। इस पर रामराजा लोक बनाने की घोषणा हुई थी।
रामराजा लोक के लिए मंदिर परिसर को 5 एकड़ का किया जाना है। ऐसे में विभाग की योजना है कि परिसर में स्थित पुरातत्व महत्व की इमारतों को छोड़कर शेष सभी दुकान और मकानों को यहां से हटाया जाए। अब इन्हें हटाना यहां की सबसे बड़ी चुनौती बताया जा रहा है।
No comments
Post a Comment