MP News: फिर मैदान में होगी भाजपा की लकी टीम, इन्हे सौंपी गई चुनाव प्रबंधन की कमान

Sunday, 16 July 2023

/ by BM Dwivedi



भोपाल. साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने राज्य स्तरीय चुनाव प्रबंधन की कमान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को सौंपी है। उन्हें चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया है। तोमर और शिवराज की जोड़ी तीसरी बार चुनाव मैदान में होगी, इसके पहले 2008 और 2013 में भी दोनों ने मिलकर चुनाव प्रबंधन की काकमान संभाली थी । शनिवार को प्रदेश भाजपा के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव भी राजधानी भोपाल आए। दोनों नेताओं की अगुवाई में दिन भर चुनाव की रणनीति को लेकर बैठकों का दौर चलता रहा।

जानकारों का कहना है कि नई जिम्मेदारी से ग्वालियर चंबल में तोमर की स्थिति मजबूत होगी। हालांकि तोमर के 2008 और 2013 के सफल अनुभव का फायदा मिलेगा। अन्य नेताओं से समन्वय बेहतर होगा। हालांकि सिंधिया खेमे से संतुलन एक चुनौती रहेगी। तोमर ने मीडिया से चर्चा में कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका निर्वहन करूंगा।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved