मऊगंज में स्वतंत्रता दिवस में समारोह के दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की अचानक बिगड़ी तबीयत

Tuesday, 15 August 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा। मध्यप्रदेश के नव गठित जिला मऊगंज में स्वतंत्रता दिवस में समारोह के दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की अचानक तबीयत बिगड़ गई। गौतम मंच से पर मुख्यमंत्री के  संदेश वाचन कर रहे था। विधानसभा अध्यक्ष की तबीयत ख़राब होने से प्रशासनिक अमला उनकी देखभाल में जुट गया। हालांकि कुछ देर में उनकी स्थिति सामान्य हो गई। जिसके बाद समारोह उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस दौरान उन्होंने मऊगंज में परेड की सलामी। इस दौरान नव गठित जिले के पहले कलेक्टर अजय श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन मौजूद रहे। स्वतंत्रता दिवस की परेड का नेतृत्व सूबेदार अमित विश्वकर्मा ने किया। जिला बनने के बाद मऊगंज के लोगों में काफी उत्साह है। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Also ReadMP के नवगठित जिला मऊगंज में जॉइनिंग से पहले ही बदला कलेक्टर का आदेश, अब ये होंगे जिले के मुखिया

धूप व उमस के चलते हुई बेचैनी 
दरअसल मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह से तेज धूप व उमस थी, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। धूप व उमस के चलते विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करने के दौरान बेचैनी महसूस होने पर वह कुर्सी में बैठ गए। हालांकि कुछ देर बाद ही वो ठीक हो गए हुए आयोजन में शामिल हुए। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved