MP के नवगठित जिला मऊगंज में जॉइनिंग से पहले ही बदला कलेक्टर का आदेश, अब ये होंगे जिले के मुखिया

Tuesday, 15 August 2023

/ by BM Dwivedi

मऊगंज। चुनावी साल में मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने रीवा जिले से तीन तहसीलों को अलग कर 53वें जिले मऊगंज का गठन किया है। जिसे लेकर रविवार को अधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी। राज्यपाल के नाम से राजस्व विभाग ने आदेश जारी किया है। नए जिले के गठन के अधिकारिक आदेश के बाद ही कुछ घंटों में इस नए जिले में कलेक्टर और एसपी की तैनाती के भी आदेश जारी हो गए।

Also ReadMP News: ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने महिला के पेट में छोड़ी थी कैंची, संक्रमण से मौत, डॉक्टर ने दिया तर्क ...


ऐसे बदला आदेश
नए जिले मऊगंज में कलेक्टर की जॉइनिंग से पहले ही प्रदेश सरकार ने आदेश बदल दिया। बतादें कि रविवार शाम आदेश जारी कर आदिम जाति क्षेत्रीय योजनाएं की संचालक सोनिया मीणा (Sonia Meena) को मऊगंज का कलेक्टर बनाया गया था, लेकिन रात करीब 10:00 बजे राज्य सरकार ने आदेश परिवर्तित करते हुए अजय श्रीवास्तव (Ajay Srivastava) को मऊगंज का कलेक्टर बना दिया। अजय श्रीवास्तव (Ajay Srivastava) वर्तमान में आदिवासी विकास विभाग में अपर आयुक्त अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम में प्रबंध संचालक हैं। वहीं, वीरेंद्र कुमार जैन (Virendra Kumar Jain) को एसपी बनाया गया है, जो आठवीं बटालियन छिंदवाड़ा के कमांडेंट थे। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved