रीवा में जनदर्शन कार्यक्रम के लिए 10 अगस्त को आएंगे सीएम शिवराज, जोर-शोर से की जा रही तैयारियां

Tuesday, 8 August 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 अगस्त को रीवा आएंगे और जन जनदर्शन कार्यक्रम तथा एसएएफ  मैदान में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन के राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों के लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। मंगलवार को विधायक राजेन्द्र शुक्ल एवं कलेक्टर प्रतिभा पाल ने तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही जरूरी निर्देश दिए गए। इस दौरान कालेज चौराहा, विवेकानंद पार्क, शिल्पी प्लाजा बाजार, अस्पताल चौराहा तथा एसएएफ  मैदान में मुख्य समारोह स्थल का भ्रमण करके तैयारियों का जायजा लिया। विधायक शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री का जनदर्शन कार्यक्रम में ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पूरे विन्ध्य के साथ रीवा के विकास के लिए कई अनुपम सौगातें दी हैं। इन सौगातों के लिए हम सब मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करेंगे। इस दौरान आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

Also Read:Rewa News: लापरवाही में बस चालक ने अपने ही स्कूल के बच्चे और उसकी मां को रौंदा, बेटे को लेकर रोड क्रॉस कर रही थी महिला

अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के दौरे के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। जिसें आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन को सैनिक स्कूल हेलीपैड, एसएएफ  मैदान में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करने तथा एसएएफ मैदान, वाहनों के पार्किंग स्थल एवं जनदर्शन मार्ग में पेयजल तथा साफ.-सफाई की जिम्मेदारी दी गई है। सीईओ डॉ. सौरभ सोनवणे को मुख्य समारोह, लोकार्पण एवं शिलान्यास संबंधी व्यवस्थाएं, एएसपी अनिल सोनकर को हेलीपैड, एसएएफ  मैदान, जनदर्शन मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था, डीन डॉ. मनोज इंदुलकर को उपचार व्यवस्था, सीएमएचओ डॉ. मिश्रा को एंबुलेंस एवं उपचार दल,  जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय को समारोह स्थल में मंच की व्यवस्था, लाड़ली बहना सेना तथा लाडली लक्ष्मी बेटियों के समारोह स्थल में बैठने, कन्या पूजन तथा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को एसएएफ मैदान में मंचीय व्यवस्था, ग्रीन रूम की तैयारी तथा सड़कों में सुधार की जिम्मेदारी दी गई है। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved