MP News: करोड़पति निकला 45 हजार की सैलरी वाला स्टोर कीपर, आलीशान घर में गहने और कैश देखकर ढंग रह गई लोकायुक्त टीम

Wednesday, 9 August 2023

/ by BM Dwivedi

 

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त टीम ने काली कमाई से धनकुबेर बने एक और कर्मचारी को बेनकाब किया है। मंगलवार तड़के लोकायुक्त की भोपाल टीम (Bhopal Lokayukta team) ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई करते हुए एक रिटायर्ड स्टोर कीपर (retired store keeper) के ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान 45 हजार की सैलरी पाने वाले इस स्टोर कीपर की संपत्ति देख लोकायुक्त टीम भी दंग रह गई। रिटायर्ड स्टोर कीपर के पास 10 करोड़ से अधिक संपत्ति होने की जानकारी मिली है। 

Also Read:Rewa News: लापरवाही में बस चालक ने अपने ही स्कूल के बच्चे और उसकी मां को रौंदा, बेटे को लेकर रोड क्रॉस कर रही थी महिला

10 करोड़ से अधिक की संपत्ति
लोकायुक्त पुलिस को रिटायर्ड स्टोर कीपर  (retired store keeper) के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति (disproportionate assets) की शिकायत मिली थी। जिसकी जांच के उपरांत लोकायुक्त पुलिस ने उसके भोपाल और विदिशा जिले के लटेरी स्थित घर के साथ ही उसकी अन्य सम्पत्तियों पर भी छापामार कार्रवाई की। इस दौरान रिटायर्ड स्टोर कीपर के पास 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति का  पता चला है। 

Also Read:रीवा में जनदर्शन कार्यक्रम के लिए 10 अगस्त को आएंगे सीएम शिवराज, जोर-शोर से की जा रही तैयारियां

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज
लोकायुक्त एसपी मनु व्यास के मुताबिक अशफाक अली निवासी लटेरी जो कि जिला चिकित्सालय राजगढ़ में स्टोर कीपर के रूप पर पदस्थ था। अब वह रिटायर्ड हो चूका है। उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति (disproportionate assets) अर्जित करने की शिकायत मिलने पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। बताया गया है कि, अशफाक अली जब स्टोर कीपर के पद से रिटायर हुआ था तब उसका वेतन करीब 45 हजार रुपए था, लेकिन छापे की कार्रवाई के दौरान जो सम्पत्तियां, कैश और गहने मिले हैं वो उसकी आय की तुलना में कई सौ गुना अधिक है। 

Also Read:Rewa News: मैहर के बाद अब रीवा में हैवानियत, दो आदिवासी बहनों के साथ 7 युवकों ने की दरिंदगी, वायरल हुआ वीडियो

ये सम्पत्तियां मिलीं 

  • लटेरी में निर्माणाधीन एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, जो करीब 14000 स्क्वायर फीट का है। 
  • लटेरी में ही एक तीन मंजिला भवन जिसमें स्कूल संचालित हो रहा है। 
  • घर से लगभग 46 लाख रुपये के जेवर और सोना-चांदी। 
  • घर में करीब 20 लाख रुपये की नकदी जो एक बैग में रखी थी। 
  • भोपाल के एयरपोर्ट रोड स्थित मकान में आलीशान इंटीरियर, मॉड्यूलर किचन, लाखों रुपये का झूमर, फ्रिज और टीवी के अलावा महंगे सोफे और शोकेस। 
  • करीब 50 से भी ज्यादा अचल संपत्तियों को लेकर भोपाल-विदिशा और लटेरी में जांच की जा रही है। 
  • आरोपी और उसके परिजनों के नाम पर कई चल-अचल संपत्तियों के मिले अभिलेख, जिनकी कीमत करीब सवा करोड़ रुपए है। 



No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved