रीवा। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (National General Secretary of Congress Priyanka Gandhi) के 50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार के ट्वीट के विरोध में भाजपा नेताओं ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष अजय सिंह (BJP District President Ajay Singh) ने सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी (CSP Shivali Chaturvedi) को ज्ञापन सौंपकर प्रियंका गांधी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की।
भाजपा सरकार को बदनाम करने का प्रयास
इस दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार को बदनाम करने के लिए तथ्यहीन व झूठी खबर फैलाई जा रही है जो निंदनीय है। इस मामले की विधिवत जांच करवाकर विधि सम्मत कार्रवाई की जाए। बतादें कि ठेकेदार संघ ने ग्वालियर हाईकोर्ट (Gwalior High Court) के चीफ जस्टिस को लिखे पत्र में किसी काम के बदले 50 प्रतिशत कमीशन के रूप में बांटे जाने का जिक्र किया है। इस पत्र का हवाला देते हुए को लेकर प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार पर हमला बोला था। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस नेताओं के इशारे पर यह पूरा षड्यंत्र रचा गया है जिसकी जांच करवाई जाए।
No comments
Post a Comment