रीवा. मां के निधन की सूचना सुन कर बेटा घर लौट रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी गाड़ी का टायर फट जाने से कार पलट गई और इस हादसे में उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम का बाद गुरुवार को मां-बेटे के शव एक साथ घर पहुंचे तो हर किसी की आंखें नम हो गईं। बतादें कि सूरज सिंह (23) इंदौर में रहकर पढ़ाई करता था। मां के एक्सीडेंट की खबर सुनकर वह कार बुक कर रीवा आ रहा था। सतना-रीवा रोड पर बेला के पास कार टायर फट गया और कार सड़क किनारे पलट गई। हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और तत्काल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। गुरुवार की सुबह अस्पताल चौकी पुलिस ने मां-बेटे के शवों का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए बाद शव परिजनों को सौंप दिए।
Also Read: मध्यप्रदेश में इस दिन से चुनाव आचार संहिता होगी लागू! चुनावी तैयारियां अंतिम चरण पर
एक दिन पूर्व हुआ था मां का एक्सीडेंट
जानकारी के मुताबिक गीता सिंह पति नारेन्द्र सिंह निवासी जतरी थाना डभौरा एक दिन पहले डभौरा पेट्रोल पंप के पास हादसे का शिकार हुईं थीं। वे अपने भतीजे के साथ बाइक पर जा रही थीं। जैसे ही बाइक पेट्रोल पंप के पास पहुंची तभी वहां से गुजरी एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला झटके के साथ सड़क पर गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें गंभीर अवस्था में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां उनकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने एसजीएमएच के लिए रेफर कर दिया। यहां भर्ती महिला की देर रात मौत हो गई।
No comments
Post a Comment