सागर. मध्यप्रदेश के सागर जिले में बहन से छेड़छाड़ के मामले में समझौता न करने पर दबंगों ने 18 साल के दलित युवक की हत्या कर दी गई। तीन साल पुराने इस केस केस में बेटे को बचाने आई महिला को भी दबंगों ने निर्दयतापूर्वक निर्वस्त्र कर पीटा। हमलावरों का मन इतने पर भी नहीं भरा तो उनके घर भी तोड़ दिए। यह मामला खुरई के बरौदिया नोनागिर का है। इस मामले में पुलिस ने 9 से ज्यादा लोगों पर प्रकरण दर्ज कर पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
Also Read:MP: शिवराज मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, शुक्ल, बिसेन और लोधी ने ली मंत्री पद की शपथ
यह है मामला
पुलिस के अनुसार, नेनागिर गांव में रसूखदार परिवार के कुछ लोग गुरुवार रात मृतक के घर पहुंचेे। और वर्ष 2019 में दर्ज छेड़छाड़ के मामले में समझौता करने का दबाव बनाया। इस बीच गांव के बस स्टैंड के पास मिले युवक को घेरकर दबंगों ने लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। बेटे की पिटाई की खबर मिलाने पर मां बीच-बचाव करने गई तो हमलावरों ने उस पर भी लाठियां बरसाईं और निर्वस्त्र कर दिया। जब छेड़छाड़ पीड़िता अपने भाई और मां को बचाने पहुंची तो आरोपियों ने उसे भी पकड़ लिया, लेकिन वह भाग निकली। पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा। जहां युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि महिला का इलाज चल रहा है।
Also Read:MP:यात्रियों की लापरवाही से भारत गौरव ट्रेन में लगी भीषण आग! 10 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा यात्री घायल
कांग्रेस ने जांच के लिए छह सदस्यीय कमेटी बनाई
इधर, कांग्रेस ने मामले की जांच के लिए छह सदस्यीय कमेटी बनाई है। कमेटी में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी, मप्र कांग्रेस के अजा विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार, पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश यादव, प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र तोमर, जिपं सदस्य तुलाराम अहिरवार और सहप्रभारी लोकमन कुशवाहा शामिल हैं। कमेटी एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करेगी।
No comments
Post a Comment