मदुरै। भारत गौरव पर्यटक ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) में भीषण आग लगने से 10 लोगों की जान चली गई। यात्रियों की लापरवाही के चलते यह भीषण हादसा हो गया। उत्तर प्रदेश के लखनऊ से चलकर रामेश्वरम जा रही यह ट्रेन मदुरै रेलवे स्टेशन से करीब 1 किमी दूर रुकी थी तभी एक बोगी से शुरू हुई आग की लपटें तेजी से अगल-बगल के डिब्बों तक फैल गईं। यात्रियों को सम्हलने का मौका नहीं मिला। आग की लपटें देख अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों ने किसी तरह से तुरंत ट्रेन को खाली कर दिया और ट्रेन से नीचे उतर गए। गनीमत थी कि ट्रेन कड़ी थी, नहीं तो हादसा और भी भयानक हो सकता था। दुर्घटना में मरने वाले सभी यात्री उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं। दक्षिण रेलवे ने हादसे में मृतकों के परिजन के लिए 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
Also Read:MP: शिवराज मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, शुक्ल, बिसेन और लोधी ने ली मंत्री पद की शपथ
गैस सिलेंडर से खाना पका रहे थे
प्रारंभिक जांच से जो बात सामने आई है उसके मुताबिक ट्रेन में सवार श्रद्धालुओं द्वारा गैस सिलेंडर से खाना पकाने दौरान आग लगी है। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। मदुरै जिला कलेक्टर एमएस संगीता के मुताबिक पर्यटक ट्रेन में लगी आग में 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। वहीं 20 घायलों को मदुरै के राजाजी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग बुझाने में रेलवे कर्मचारियों के साथ ही पुलिस, अग्निशमन और बचाव सेवा कर्मी जुटे हुए हैं। डिब्बे से जले हुए शवों को ट्रेन से बाहर निकाला गया है।
No comments
Post a Comment