नई दिल्ली। महंगी दवाओं को लेकर एक अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने तनाव, मिर्गी, मधुमेह और हल्के माइग्रेन के इलाज में उपयोग होने वाली दवाओं को सस्ता करने का निर्णय किया है। राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (National Pharmaceutical Pricing Authority) ने औषधि (मूल्य नियंत्रण) आदेश, 2013 के तहत 44 फॉर्मूलेशन की खुदरा कीमतें तय की हैं। जिसके तहत सिरदर्द, मस्कुलोस्केलेटल दर्द या दर्दनाक मासिक धर्म के उपचार में इस्तेमाल होने वाली एसेक्लोफेनाक, पेरासिटामोल, सेराटियोपेप्टिडेज की प्रति गोली अधिकतम कीमत 8.38 रुपये तय हुई है।
Also Read: श्रीराम समूह के फाउंडर भारतीय कारोबारी त्यागराजन ने कर्मचारियों में दान किए 6 हजार करोड़
इनके दवाओं के भी दाम तय
एनपीपीए द्वारा टाइप 2 मधुमेह के व्यस्क रोगियों को दी जाने वाली दवा सीताग्लिप्टिन फॉस्फेट और मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड की प्रति गोली अधिकतम नौ रुपए में उपलब्ध होगी। मिर्गी की लेवेतिरसेटम, सोडियम क्लोराइड आसव और तनाव में दिए जाने वाले पैरोक्सेटाइन नियंत्रित रिलीज और क्लोनाजेपम कैप्सूल की अधिकतम कीमत क्रमश: 0.89 और 14.53 रुपए रहेगी।
No comments
Post a Comment