Dream Girl 2 Trailer: आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे (Ayushmann Khurrana and Ananya Panday) की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' (dream girl 2) का ट्रेलर जारी हो गया है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि आयुष्मान अपने प्यार को पाने के लिए लड़की बनता है। पूजा के किरदार में आयुष्मान तो जमे ही हैं, अन्नू कपूर और अभिषेक बनर्जी ने भी रंग जमा दिया है। आयुष्मान से लेकर अन्नू कपूर और विजय राज तक सारे कलाकारों ने अपनी कॉमेडी से सभी को हंसी से लोटपोट कर दिया है। आयुष्मान और अन्नू कपूर (Annu Kapoor) बाप-बेटे के रोल में हैं। इस बार अन्नू कपूर को पता है कि आयुष्मान ही पूजा है। उनके बीच मजेदार दोस्ती और मसखरी भी दिखाई गई है।
मूवी के नए पोस्टर के साथ आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) ने अपना लुक रिवील किया है। इसमें एक्टर रेड कलर का लहंगा- चोली पहने एक कार की बोनट पर खड़े हैं। वहीं, उनके पीछे कई लड़कों की लाइन लगी हुई है, जो उनके चाहने वाले हैं। इस लेटेस्ट पोस्टर में आयुष्मान के साथ परेश रावल और अनु कपूर भी दिख रहे हैं। इसमें राजपाल यादव, अभिषेक बनर्जी, विजय राज, मनजोत सिंह और मनोज जोशी भी शामिल हैं। नए पोस्टर को शेयर करते हुए आयुष्मान ने लिखा, 'ट्रैफिक जाम होने वाला है, क्योंकि पूजा आने वाली है। मूवी 25 अगस्त को रिलीज होगी।'
dream girl 2 का ट्रेलर रिलीज से पहले एकता कपूर ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना की। एकता घुटनों तक लंबा रेनकोट पहने वह मंदिर में गई। दौरान फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर और अशोक पंडित भी मंदिर में नजर आए।
No comments
Post a Comment