भोपाल. मध्य प्रदेश में नए आइटीआइ (ITI) खोलने को लेकर तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे (Technical Education Minister Yashodhara Raje) के तेवरों ने मंगलवार को कई मंत्रियों को सकते में ला दिया। दरअसल, जब प्रदेश में छह नए आइटीआइ खोलने का प्रस्ताव सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के सामने रखा गया तो स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी (Health Minister Dr. Prabhuram Chowdhary) ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में भी आइटीआइ खोला जाए। इस पर सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) कुछ कहते इससे पहले ही मंत्री यशोधरा ने कहा कि ऐसे आइटीआइ खोलने का क्या मतलब, जिसमें ना अमला हो और न बजट। यदि आइटीआइ खोलें तो सभी संसाधनों के साथ खोलना चाहिए। मंत्री यशोधरा के इन तेवरों को देखकर सभी मंत्री सकते में आ गए। मंत्री प्रभुराम भी चुप हो गए। इसके बाद किसी भी मंत्री ने कुछ नहीं कहा। यहां तक कि मंत्री यशोधरा के इन तेवरों का असर ऐसा रहा कि इसके बाद आए हर प्रस्ताव को तुरंत मंजूर कर दिया गया। किसी प्रस्ताव पर कोई चर्चा नहीं हुई।
Also Read: MP में अब हर व्यक्ति को मिलेगा पक्का मकान, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया ऐलान
प्रदेश में छह आइटीआइ मंजूर
बतादें कि कैबिनेट में 6 नए आइटीआइ भी मंजूर किए गए। इनके लिए 114 प्रशिक्षकीय व 66 प्रशासनिक पद भी मंजूर हुए। साथ ही 9487.20 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई।
No comments
Post a Comment